नौहट्टा (रोहतास) : एक विवाहिता को बेहतर जीवन जीने का झांसा देकर बेचने के लिए दिल्ली जा रहीं दो बहनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. दोनों बहनों ने रुपये के बदले में दिल्ली के किसी व्यक्ति से उसकी शादी कराने का झांसा दिया था.
यदुनाथपुर में सोन नदी पार करने के दौरान पुलिस ने महिला को बरामद कर दोनों आरोपित बहनों को गिरफ्तार कर लिया. नौहट्टा प्रखंड के मटियांव गांव के संदीप यादव की 19 वर्षीया विवाहित बेटी ललिता देवी को उसी गांव के दिलकेश्वर सिंह की बेटियां 24 वर्षीया रंभा देवी व 21 वर्षीया निशु कुमारी बहला-फुसला कर बेहतर जीवन का झांसा देकर दूसरी शादी कराने के लिए दिल्ली ले जा रही थीं. इसी बीच परिजनों की सूचना पर सक्रिय हुई पुलिस ने ललिता के साथ दोनों बहनों को सोन नदी से गिरफ्तार कर लिया.
इस संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष उमा कांत द्विवेदी ने बताया कि परिजनों की सूचना पर पुलिस ने तीनों को धर दबोचा. दोनों बहनों ने ललिता को बेचने के लिए दिल्ली ले जाने की बात स्वीकारी है. ललिता को उसके पिता को सौंप दिया गया, जबकि दोनों बहनों को गिरफ्तार कर लिया गया.
करीब चार माह पूर्व ही ललिता की शादी झारखंड के कांडी थाने के बरवाडीह गांव निवासी मुखलाल यादव से हुई थी. दोनों गिरफ्तार बहनाें ने ललिता को लेकर झारखंड के गढवा रेलवे स्टेशन से गाड़ी पकड़ने की योजना बनायी थीं. लेकिन, उनकी योजना सफल नहीं हो पायी.