21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना की सड़कें दिन भर रही अस्त-व्यस्त, पीडीएस डीलरों की हड़ताल खत्म, प्रदेश में कल से फिर मिलने लगेगा राशन

बिहार में राशन वितरण व्यवस्था बुधवार से फिर शुरू हो जाएगी. प्रदेश में राशन विक्रेताओं की हड़ताल खत्म हो गई है. सरकार ने उनकी मांगों पर विचार करने के लिए दो माह का समय लिया है. सहमति बनने के बाद राज्य भर में पीडीएस डीलर बुधवार से राशन बांटना शुरू कर देंगे.

पटना. बिहार की राजधानी पटना में फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएसन की ओर से मंगलवार को पटना में विशाल प्रदर्शन किया गया. इस दौरान राज्य भर से करीब 10 हजार पीडीएस डीलर सरकार के खिलाफ सड़क पर उतर गये. राशन विक्रेताओं की हड़ताल और विरोध प्रदर्शन के कारण दिनभर पटना शहर की सड़कें अस्त-व्यस्त रही. राजधानी के लोगों को पूरा दिन जाम की परेशानी से गुजरना पड़ा. बता दें कि बिहार के राशन डीलर बीते 10 दिनों से हड़ताल पर थे.

प्रदेश में कल से फिर मिलने लगेगा राशन

बिहार में राशन वितरण व्यवस्था बुधवार से फिर शुरू हो जाएगी. प्रदेश में राशन विक्रेताओं की हड़ताल खत्म हो गई है. सरकार ने उनकी मांगों पर विचार करने के लिए दो माह का समय लिया है. सहमति बनने के बाद राज्य भर में पीडीएस डीलर बुधवार से राशन बांटना शुरू कर देंगे. बता दें कि राशन डीलर एक जनवरी से हड़ताल पर थे. इस दौरान डीलरों ने राशन बांटना बंद कर दिया था. उनकी यह हड़ताल 9 जनवरी तक बुलाई गयी थी. जब 9 जनवरी दिन सोमवार तक उनकी मांगों पर विचार नहीं किया गया तो मंगलवार को सभी राशन डीलर राजधानी की सड़कों पर उतर गए.

Also Read: गोपालगंज में 71 फर्जी शिक्षकों की लिस्ट जारी, सूची देखने के बाद शिक्षा विभाग में मचा हड़कंप, दो गिरफ्तार
जनवितरण प्रणाली के दुकानदारों के साथ लगातार नाइंसाफी: माकपा

माकपा के राज्य सचिव ललन चौधरी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि पार्टी यह महसूस करती है कि राज्य के जनवितरण प्रणाली दुकानदारों के साथ लगातार नाइंसाफी होती रही है. ग्रामीण स्तर पर गरीबों को इस कमरतोड़ महंगाई के दौड़ में जनवितरण का काफी महत्व है, जिससे गरीबों को कुछ राहत मिलती है, पर इनके आंदोलन के चलते न तो समय पर उठाव हो रहा है, ना ही वितरण. उन्होंने कहा कि पार्टी इन दुकानदारों के मूल मांगों का समर्थन करती है. उनका 30 हजार वेतन की मांग जायज है. ऐसा नहीं है कि देश में कहीं नहीं मिल रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें