36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

बिहार के सुपौल में दो बाइकों की सीधी टक्कर, वार्ड पार्षद उम्मीदवार के भाई समेत दो की मौत, तीन लोग जख्मी

सुपौल में भीषण सड़क हादसे में दो युवकों की जान चली गयी. निकाय चुनाव की तैयारी में लगे एक युवक की मौत को उसके परिजन साजिशन की गयी हत्या बता रहे हैं. मृतक वार्ड पार्षद उम्मीदवार का भाई था. वहीं तीन लोग जख्मी हो गये हैं.

Bihar Road Accident: सुपौल जिले के सदर थाना इलाके में सुपौल-सहरसा मुख्य मार्ग पर जगन्नाथ कॉलेज के पास दो बाइक की सीधी टक्कर में दो युवक की मौत हो गई. जबकि तीन युवक की हालत गंभीर है और तीनों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

वार्ड पार्षद उम्मीदवार के भाई की भी मौत
तीन लोग जख्मी

मौके पर पहुंची सदर थाना की पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इसके साथ ही पुलिस कानूनी कार्रवाई में जुटी है. जबकि पहला जख़्मी विशाल कुमार(20 वर्षीय ) नगर परिषद के वार्ड 03 का रहने वाला है तो दूसरा जख़्मी शिवा भगत (24 वर्षीय)नगर परिषद वार्ड 04 का रहने वाला है. वहीं अन्य जख़्मी संजय कुमार(20 वर्षीय ) सहरसा जिले के बारा गांव का निवासी है. इन तीनो जख़्मी का शहर के एक निजी किलनिक मे इलाजरत है.

Also Read: ‘डीएसपी बोल रहे हैं, 850 रुपया फोन-पे करो तो केस रफा-दफा..’ बिहार में एक कॉल ने पुलिस की उड़ायी नींद
परिजनों को हत्या की आशंका

मृतक शुभम कुमार उर्फ टाइगर (22 वर्षीय) के पिता कामदेव सहनी का कहना है कि शुभम कुमार की मौत सड़क दुर्घटना में नहीं हुई है बल्कि उन्हें आशंका है कि यह हत्या है. पिता ने बतलाया की उसने कहा था की सहरसा से आ रहा हूं मगर उसकी मौत पर हमें आशंका है उसकी हत्या की गयी है. जिस बाबत उन्होंने निष्पक्ष जांच की मांग की है.

प्रत्यक्षदर्शी जख्मी ने बताया…

इधर शहर के निजी क्लिनिक मे भर्ती जख्मी विशाल कुमार का कहना है कि मृतक शुभम कुमार उर्फ टाईगर और उसके साथ शिवा भगत बाइक से सहरसा स्टेशन पहुंच कर विशाल कुमार को लाने गए हुए थे जो गांधीग्राम से सहरसा स्टेशन पर उतरा था.

जख्मी विशाल ने बताया कि सुपौल आने के दौरान जगन्नाथ कॉलेज के पास दो बाईक की टक्कर हुई,जिसमें वह जख्मी हुआ है. सुपौल सदर थाना अध्यक्ष सह इस्पेक्टर मनोज कुमार महतो ने बताया की मंगलवार की रात जगन्नाथ कॉलेज के समीप दो बाइक की टक्कर में दो युवकों की मौत और 3 युवकों के जख़्मी हुए हैं.

Published By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें