24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोतिहारी में वृद्ध महिला से कैश सहित छह लाख का आभूषण लूट फरार हुआ रिक्शा चालक, जांच में जुटी पुलिस

Bihar Crime News: मोतिहारी में एक वृद्ध महिला से कैश सहित छह लाख का आभूषण लूटकर रिक्शा चालक फरार हो गया. घटना को लेकर महिला ने नगर थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. इस मामले की पुलिस जांच कर रही है.

मोतिहारी शहर के बेलबनवा मोहल्ला में रिक्शा चालक ने एक वृद्ध महिला से कैश सहित करीब छह लाख का आभूषण लूट लिया. महिला ने पटना से बस पकड़ मोतिहारी के छतौनी चौक पर उतरी. वहां से रिक्शा पकड़ अपने घर बेलबनवा चरखा पार्क के पास पहुंची. जैसे ही भाड़ा देने के लिए बैग का चेन खोला, तबतक रिक्शा चालक ने अकेला पाकर कैश व आभूषण से भरा बैग लूटकर फरार हो गया. घटना को लेकर महिला अन्नपूर्णा देवी (74) ने नगर थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है.

पटना से बस से उतर रिक्शा पकड़ बेलबनवा पहुंची थी महिला

उन्होंने पुलिस को बताया है कि वह अपना इलाज कराने पटना गयी थी. शुक्रवार सुबह करीब छह बजे बस से छतौनी चौक पर उतरी. रिक्शा पर बैठ बेलबनवा चरखा पार्क पहुंची. रिक्शा से नीचे उतर भाड़ा देने के लिए बैग का चेन खोली. तभी अचानक रिक्शा चालक ने उनके हाथ से बैग छीन लिया, उसके बाद तेजी से भाग निकला. महिला ने खूब शोर मचाया, लेकिन मोहल्ले वाल घर से बाहर नहीं निकले.

Also Read: सीएम नीतीश कुमार की सुरक्षा में हुई चूक, जमुई में जदयू नेता ने की ये हरकत, पुलिस ने धर दबोचा
नीचे उतर भाड़ा देने लगी तबतक बैग लूट भाग निकला चालक

बैग में 30 हजार कैश के अलावे करीब साढ़े पांच लाख का आभूषण था. नगर इंस्पेक्टर विजय राय ने बताया कि महिला ने आवेदन दिया है. उसके आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. बहुत जल्द घटना को अंजाम देने वाले रिक्शा चालक की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

डॉक्टर ने लगाया 20 लाख रंगदारी मांगने का लगाया आरोप

मोतिहारी शहर के अगरवा मोहल्ला निवासी डॉ राजीव प्रकाश ने 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगने का आरोप लगाते हुए नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. उन्होंने श्रीकृष्ण नगर के सतीश कुमार सिंह सहित अन्य को आरोपित किया है. पुलिस को बताया है कि वह सतीश से पांच लाख रुपये कर्ज लिये थे. इसके एवज में दस लाख का चेक भी दिया था. धीरे-धीरे कर सभी पैसा सतीश को वापस कर दिया. 50 हजार बकाया था. पैसा देकर चेक वापस लेने गये तो उनके साथ गाली गलौज करते हुए 20 लाख की रंगदारी मांगी गयी. चेक वापस करने से इंकार कर दिया. नगर इंस्पेक्टर विजय प्रसाद राय ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें