14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

छपरा में जाली नोट छापने के गिरोह का खुलासा, तीन लाख 33 हजार के जाली नोट के साथ चार अपराधी गिरफ्तार

bihar crime news: टास्क टीम ने हल्दी छपरा गांव में छापेमारी कर चार लोगों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार लोगों में हल्दी छपरा गांव निवासी शोएब रजा उर्फ हिकायत, राजा कुमार, मो गुड्डू और अनवर अली शामिल हैं.

बिहार के सारण जिले के खैरा थाना क्षेत्र के हल्दी छपरा गांव में छापेमारी कर पुलिस ने जाली नोट बनाने वाले गिरोह का खुलासा किया है. इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से तीन लाख 33 हजार के जाली नोट, एक कलर प्रिंटर, दो मोबाइल और चोरी की एक मोटरसाइकिल बरामद की गयी है. इसको लेकर सारण पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने प्रेसवार्ता कर बताया कि सूचना मिली थी कि बड़े पैमाने पर जाली नोट का कारोबार किया जा रहा है.

इसके बाद एक टास्क टीम का गठन किया गया. टास्क टीम ने हल्दी छपरा गांव में छापेमारी कर चार लोगों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार लोगों में हल्दी छपरा गांव निवासी शोएब रजा उर्फ हिकायत, राजा कुमार, मो गुड्डू और अनवर अली शामिल हैं. गिरफ्तार अपराधियों ने पूछताछ में बताया है कि नेपाल से जाली नोट की तस्करी की जाती है और यहां पर कलर प्रिंटर से छापे गये जाली नोटों को सही नोटों में मिलाकर बाजार में चलाया जाता है.

एसपी ने बताया कि बरामद की गयी गड्डी में एक ही सीरियल नंबर के 18 नोट हैं. इनमें से कुछ नोट ऐसे हैं, जो बिल्कुल असली नोट जैसे हैं. उनको पहचान पाना मुश्किल है कि ये असली हैं या नकली. इन्हें असली नोटों के साथ मिलाकर आसानी से बाजारों में चलाया जा रहा था. एसपी ने बताया कि इस गिरोह में शामिल कुछ और सदस्यों को भी चिह्नित कर लिया गया है. जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जायेगा. गिरोह का तार नेपाल से जुड़ा हुआ है.

Also Read: Bihar Crime News: लूट के दौरान आभूषण व्यवसायी को मारी गोली, सीसीटीवी में भागते दिखे तीनों बदमाश

Posted by: Radheshyam Kushwaha

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel