21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रक्षाबंधन के दिन बहन से छेड़खानी का विरोध करना भाई को पड़ा भारी,दबंगों ने खंभे से बांध बेरहमी से की पिटाई

रक्षाबंधन के दिन जहां लोग अपनी बहनों से हाथों पर राखी बंधवा रहे थे. वहीं कुछ युवकों ने ट्यूशन पढ़ने जा रही एक नाबालिग लड़की के साथ छेड़खानी की. इस बात की जानकारी छात्रा ने अपने भाई को दी. भाई जब युवकों को समझाने के लिए उसके घर गया तो वहां दबंगों ने उसकी बिजली के खंभे से बांधकर बेरहमी से पिटाई की.

एक तरफ पूरे देश में रक्षा बंधन का त्योहार मनाया जा रहा है. वहीं समाज के कुछ लोग ऐसे हैं जो आज के दिन भी लड़कियों पर अपनी गंदी नजर डालने से नहीं चूकते हैं. ठना बिहार के बांका की है. यहां एक छात्रा ट्यूशन पढ़कर गर आ रही थी. रास्ते में कुछ युवकों ने छात्रा के साथ छेड़खानी शुरू कर दी. छात्रा ने इसका विरोध किया और वहां से भाग गयी. घर पहुंचकर छात्रा ने पूरी बात अपने भाई को बताई. छात्रा का भाई जब युवकों को समझाने उसके घर गया तो दबंगों ने उसे बिजली के कंभे से बांध दिया. इसके बाद उसकी घंटों तक बेहरमी से पिटाई की. बताया जा रहा है कि दबंगों की पिटाई से युवक बुरी तरह से घायल हो गया है. इस मामले में पुलिस से अमरपुर थाना में भी शिकायक की गयी है.

ट्यूशन पढ़ने जा रही थी छात्रा

पीड़ित युवक ने बताया कि उसकी बहन ट्यूशन पढ़ने के लिए बड़ी जानकीपुर गांव जा रही थी. इस दौरान जानकीपुर गांव के निवासी अमित यादव और गुलाबी यादव ने अपने दोस्तों के साथ उसकी बहन पर भद्दी-भद्दी फब्तियां कसी और छेड़खानी की. छात्रा वहां से किसी तरह भागकर अपने घर आयी और इस बात की शिकायत अपने घर वालों से की. इसके बाद उसका भाई आरोपियों के घर उनको समझाने गया. मगर आरोपियों ने पच्चु यादव, विजय यादव और बुल्लो यादव ने उसे पकड़ लिया और बिजली खंभे से बांधकर खूब पिटाई की. बाद में ग्रामीणों ने दबंगों से किसी तरह से घायल युवक को छुड़ाया. युवक ने बताया कि रोज ट्यूशन पढ़ने जाते वक्त आरोपी उसकी बहन को परेशान करते हैं. मगर राखी को बात बढ़ जाने पर उसने इसकी शिकायत की.

गांव के लोगों में आक्रोश

घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है. इसके साथ ही, पीड़ित युवक के गांव वालों में बड़ा आक्रोश है. घटना के बाद बड़ी संख्या में लोगों ने अमरपुर थाना में लिखित शिकायत की है. वहीं पुलिस मामले की जांच करने की बात कह रही है. ग्रामीणों का कहना है कि सबसे पहले आरोपितों को गिरप्तार किया जाए. आरोपी युवक पहले भी कई महिलाओं के साथ छेड़छाड़ कर चुके हैं. हालांकि दबंगों के कारण उन्हें कोई कुछ कह नहीं पाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें