25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेलवे ने सुन ली यात्रियों की फरियाद, पटना से गया और वाराणसी के लिए आज से चलेंगी छह मेमू ट्रेनें

पूमरे के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि तीन जोड़ी मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेनों का परिचालन बहाल किया जा रहा है. इन ट्रेनों से यात्रा के दौरान यात्रियों को कोरोना मानकों का पालन करना अनिवार्य होगा.

पटना. यात्रियों की सुविधा के लिए बुधवार से पटना से गया के बीच दो जोड़ी व पटना से वाराणसी के बीच एक जोड़ी मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेनें चलेंगी. पूमरे के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि तीन जोड़ी मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेनों का परिचालन बहाल किया जा रहा है. इन ट्रेनों से यात्रा के दौरान यात्रियों को कोरोना मानकों का पालन करना अनिवार्य होगा.

ये चलेंगी तीन जोड़ी ट्रेनें

03337 पटना-गया मेमू पैसेंजर पटना से सुबह 6:30 बजे चलकर 9:15 बजे गया पहुंचेगी. 03338 गया-पटना मेमू पैसेंजर रोज गया से सुबह 10:00 बजे चलकर दोपहर 12:50 बजे पटना पहुंचेगी. 03365 पटना-गया मेमू पैसेंजर पटना से दोपहर 1:45 बजे चलकर शाम 4:30 बजे गया पहुंचेगी.

03374 गया-पटना मेमू पैसेंजर गया से शाम छह बजे चलकर रात 8:50 बजे पटना पहुंचेगी. 03298 पटना-वाराणसी मेमू पैसेंजर पटना से सुबह 5:45 बजे चलकर दोपहर 1:10 बजे वाराणसी पहुंचेगी. 03289 वाराणसी-पटना मेमू पैसेंजर वाराणसी से दोपहर 3:00 बजे चलकर रात 12:05 बजे पटना पहुंचेगी.

सात जोड़ी मेमू/डेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेनें 16 से फिर चलेंगी

05241/05242 सोनपुर–पंचदेवरी–सोनपुर डेमू पैसेंजर स्पेशल, 05541/05542 रक्सौल–नरकटियागंज–रक्सौल डेमू पैसेंजर स्पेशल, 05595/05596 समस्तीपुर–मुजफ्फरपुर–समस्तीपुर डेमू पैसेंजर स्पेशल,

05261/05262 रक्सौल–मुजफ्फरपुर–रक्सौल मेमू पैसेंजर स्पेशल, 05259/05260 नरकटियागंज–मुजफ्फरपुर–नरकटियगंज मेमू पैसेंजर स्पेशल, 03645/03646 दिलदारनगर–तारीघाट–दिलदारनगर पैसेंजर स्पेशल 03601/03602एवं 03327/03328 पैसेंजर स्पेशल.

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें