23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विद्यालयों में पोषण व स्वच्छता सुदृढ़ीकरण को लेकर कार्यशाला

केनगर

केनगर. केनगर के विद्यालयों में पोषण एवं स्वच्छता कार्यक्रम सुदृढ़ीकरण को लेकर एकदिवसीय कार्यशाला की अध्यक्षता बीडीओ आशीष कुमार ने की. आयोजित कार्यशाला का उद्देश्य विद्यालयों में स्वस्थ आहार, स्वच्छता एवं पोषण जागरूकता से संबंधित गतिविधियों को सशक्त बनाना तथा एनीमिया मुक्त भारत एवं पोषण वाटिका जैसे कार्यक्रमों के प्रभावी क्रियान्वयन को सुनिश्चित करना है. कार्यक्रम में प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, बीआरपी (मध्याह्न भोजन) अजीत कुमार सिंह, यूनिसेफ टीम से राज्य सलाहकार (पोषण) प्रकाश कुमार, डॉ शोमिला, जिला सलाहकार एएमबी शुभम कुमार एवं पीएचआईए फाउंडेशन से जिला कोऑर्डिनेटर युगल किशोर, प्रखंड कॉर्डिनेटर उत्तम कुमार एवं अनिवेश कुमार उपस्थित रहे. कार्यशाला के दौरान विद्यालयों में आईएफए वितरण, बीएमआई मापन, ई-शिक्षाकोष पर डेटा प्रविष्टि, पोषण वाटिका सुदृढ़ीकरण तथा स्वच्छता गतिविधियों के क्रियान्वयन पर विस्तृत चर्चा की गई. कार्यशाला में उपस्थित प्रतिभागियों को विद्यालयों में पोषण एवं स्वच्छता से जुड़ी विभिन्न पहल को सशक्त रूप से लागू करने हेतु प्रेरित किया गया.प्रतिभागियों ने सामूहिक रूप से यह संकल्प लिया कि वे अपने-अपने विद्यालयों में संतुलित आहार, नियमित स्वास्थ्य जांच एवं स्वच्छ पर्यावरण को बढ़ावा देंगे, ताकि प्रत्येक विद्यार्थी स्वस्थ और पोषित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel