10.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अफसरों व कर्मियों की मनमानी से पंचायत समिति का कामकाज प्रभावित : केंदुला

एसडीओ ने कहा- प्रमुख का आवेदन मिला, जांचोपरांत होगी कार्रवाई

– प्रखंड प्रमुख ने जिले के आला अधिकारियों को कराया अवगत – एसडीओ ने कहा- प्रमुख का आवेदन मिला, जांचोपरांत होगी कार्रवाई धमदाहा. धमदाहा प्रखंड प्रमुख केन्दुला देवी ने पदाधिकारियों एवं कर्मियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि उनके आदेशों की लगातार अनदेखी की जा रही है. इस संदर्भ में प्रखंड प्रमुख ने जिलाधिकारी को लिखित शिकायत भेजते हुए आवश्यक कार्रवाई की मांग की है. प्रखंड प्रमुख ने बताया कि प्रखंडस्तरीय पदाधिकारी एवं कर्मियों द्वारा उनके निर्देशों की बार-बार अवहेलना की जा रही है. उन्होंने बताया कि प्रखंड नाजीर के स्थानांतरण के बाद यह पद रिक्त पड़ा हुआ है. बावजूद इसके अकाउंटेंट को उसका दायित्व नहीं दिया गया. साथ ही नए अकाउंटेंट को भी प्रभार नहीं सौंपा गया, जिसके कारण पंचायत की योजनाओं एवं विकास कार्यों पर सीधा असर पड़ रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि पंचायत के कई कार्य लंबे समय से लंबित हैं. बीडीओ एवं बीपीआरओ को कई बार निर्देशित करने के बावजूद भी योजनाओं का निष्पादन नहीं हो पा रहा है. वहीं, अब तक उन्हें कैश बुक, योजना पंजी और लेखा-जोखा तक उपलब्ध नहीं कराया गया है. प्रखंड प्रमुख ने आक्रोश जताते हुए कहा कि वह दलित समाज से आती हैं, इसी कारण उनके सभी आदेशों को ताक पर रखकर पदाधिकारी व कर्मी अपनी मनमानी कर रहे हैं. इससे न केवल वह आहत हैं बल्कि पंचायत समिति के सदस्य भी हताश हो चुके हैं. उन्होंने जिलाधिकारी से आग्रह किया है कि दोषी पदाधिकारियों एवं कर्मियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि विकास कार्यों में गति आ सके और लंबित योजनाओं का शीघ्र निष्पादन हो सके. धमदाहा अनुमंडल पदाधिकारी अनुपम कुमार से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि धमदाहा प्रमुख केंदुला देवी के द्वारा आवेदन दिया गया है. जांच कर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel