31.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

इम्तिहान में महिलाएं बना रहीं नया इतिहास

बीएड प्रवेश परीक्षा

बीएड प्रवेश परीक्षा: पुरुष अभ्यर्थी के मुकाबले करीब दोगुनी की तादाद में महिला अभ्यर्थी हुईं शामिल 4822 परीक्षार्थी उपस्थित और 579 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित पूर्णिया. पूर्णिया के 13 केंद्रों पर बुधवार को बीएड की प्रवेश परीक्षा चाक-चौबंद प्रशासनिक व्यवस्था में संपन्न हुई. इस परीक्षा की सबसे खास बात यह रही कि पुरुष अभ्यर्थी के मुकाबले करीब दोगुनी की तादाद में महिला अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल हुईं. जानकारी के अनुसार, बीएड प्रवेश परीक्षा में कुल 5401 परीक्षार्थियों के लिए व्यवस्था की गयी. इनमें 4822 परीक्षार्थी उपस्थित और 579 परीक्षार्थी अनुपस्थित हुए. इनमें 3457 महिला अभ्यर्थी में 3099 और पुरुष अभ्यर्थी 1944 में 1723 उपस्थित हुए. इस दौरान जहां जिलाधिकारी कुंदन कुमार के निर्देश पर एडीएम रवि राकेश ने सभी केंद्रों पर कड़ी निगरानी सुनिश्चित करायी वहीं पूर्णिया विवि के कुलपति प्रो. विवेकानंद सिंह के निर्देश पर विवि नोडल पदाधिकारी डॉ. नवनीत कुमार पारदर्शी व्यवस्था सुनिश्चित करने में जुटे रहे. इस दौरान नोडल विश्वविद्यालय एलएनएमयू की ओर से दो केंद्रीय समन्वयक सह पर्यवेक्षक डॉक्टर ए के विभु एवं डॉ आनंद पांडे ने मॉनीटरिंग की. इधर, पूर्णिया विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार प्रोफेसर डॉ अनंत प्रसाद गुप्ता ने स्पेशल ऑब्जर्वर और भागलपुर विश्वविद्यालय के प्रोफेसर एस डी झा ने विश्वविद्यालय नोडल अधिकारी की भूमिका निभायी. जानकारी के अनुसार, बीएमटी लॉ कॉलेज में 400 में 372, एमआइटी में 350 में 313, नेशनल डिग्री कॉलेज में 300 में 270, सेंट पीटर में 400 में 361, राकउवि में 400 में 366, एसएनएसवाइ कॉलेज में 300 में 273, पूर्णिया महिला महाविद्यालय में 400 में 364, पूर्णिया कॉलेज में 500 में 442, बीबीएम में 457 में 415, जिला स्कूल में 500 में 443, मिलिया पॉलिटेक्निक में 444 में 388, ब्राइट कॅरियर में 500 में 424 और बिजेन्द्र पब्लिक स्कूल में 450 में 391 परीक्षार्थियों ने उपस्थित होकर परीक्षा दी. इस संबंध में बीएड के विवि नोडल पदाधिकारी डॉ. नवनीत कुमार ने बताया कि कड़ी निगरानी में शांतिपूर्वक परीक्षा आयोजित की गयी. परीक्षा में परीक्षार्थियों को प्रवेश देने के दौरान सभी मानकों का अनुपालन किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel