10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ससुराल में गला घोंटकर महिला की हत्या, छह के खिलाफ थाने में आवेदन

केनगर थाना क्षेत्र के गणेशपुर पंचायत के वार्ड संख्या एक स्थित बैरगाछी गांव में बीती रात एक महिला की गला घोंटकर ससुराल वालों ने हत्या कर दी.

ससुराल में गला घोंटकर महिला की हत्या, पुत्र ने नाना को दी जानकारी केनगर. केनगर थाना क्षेत्र के गणेशपुर पंचायत के वार्ड संख्या एक स्थित बैरगाछी गांव में बीती रात एक महिला की गला घोंटकर ससुराल वालों ने हत्या कर दी. मृतका 30 वर्षीय जूली देवी केनगर थानाक्षेत्र के ही गोकुलपुर पंचायत के हाट धनहरा गाव निवासी चंदेश्वरी पासवान की बेटी थी. घटना की जानकारी केनगर थाना पुलिस को मिलते ही घटनास्थल पर पहुंच कर मृतका के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच पूर्णिया भेज दिया. मामले को लेकर केनगर थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार पटेल ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. इधर, मामले को लेकर केनगर थाना क्षेत्र के ही गोकुलपुर पंचायत के हाट धनहरा गाव निवासी मृतका के 50 वर्षीय पिता चंदेश्वरी पासवान ने केनगर थाना में आवेदन देकर दामाद सेवल पासवान, सप्ती देवी, सुरेश पासवान, फूलो पासवान, पुतुल देवी, भुदनी देवी समेत पुत्री के ससुराल पक्ष के कुल छह लोगों पर हत्या करने का आरोपी बनाया है. आवेदन में मृतका के पिता ने पुलिस को बताया कि नौ अक्टूबर की रात मेरी 30 वर्षीय पुत्री जूली देवी को मुख्य आरोपी दामाद सेवल पासवान एवं अन्य ससुराल वालों ने गले में रस्सी का फंदा डालकर हत्या कर दी है. इसकी जानकारी मुझे गुरुवार की देर रात मेरे नाती शनि कुमार ने फोन कर दी है. जानकारी मिलते ही जब मैं अपनी पुत्री के ससुराल दो बजे रात आया तो मेरी पुत्री मृत अवस्था में मिली. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel