जानकीनगर. सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गयी.पति और पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गये. जानकीनगर थानाक्षेत्र अन्तर्गत लादूगढ पंचायत वार्ड निवासी मृतका 30 वर्षीय रूपम कुमारी पति बिट्टू कुमार यादव अपने सीएनजी वाहन से बुधवार को मधेपुरा जा रहे थे. इसी बीच पूर्णिया – सहरसा एनएच.107 पर बुधमा चौक के नजदीक मधेपुरा से पूर्णिया की ओर जा रही स्कॉर्पियो ने ठोकर मार दी. रूपम कुमारी की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. जबकि गंभीर रूप से घायल मृतका के पति बिट्टू कुमार यादव एवं आठ वर्षीय पुत्र आशीष कुमार को आनन- फानन में जीएमसीएच मधेपुरा में भती कराया. इधर,पोस्टमार्टम के बाद शव घर आते ही परिजनों में कोहराम मच गया. मृतका के पति और पुत्र अंतिम दर्शन तक नहीं कर सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

