11.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पप्पू यादव के बयान पर भड़के विहिप-बजरंगदल के कार्यकर्ता

विश्व हिन्दू परिषद् बजरंगदल

पूर्णिया. पूर्णिया के निर्दलीय सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के बयान पर विश्व हिन्दू परिषद् एवं उसके युवा आयाम बजरंगदल ने कड़ी आपत्ति की है. विहिप नेताओं ने कहा है कि अगर सांसद अपने बयान कप वापस नहीं लेते हैं तो उनके खिलाफ आक्रोश प्रदर्शन के साथ-साथ उनका पुतला दहन किया जाएगा. नेताओं ने कहा है कि विश्व हिन्दू परिषद् बजरंगदल हिन्दू समाज का प्रतिनिधित्व करता है. जबकि बजरंगदल सेवा सुरक्षा और संस्कार के ध्येय वाक्य के तहत कार्य करता है. विहिप किसी दूसरे धर्मों का विरोध नहीं करता है बल्कि अपने धर्म और संस्कृति में आयी विकृतियों को दूर करने के लिए सर्वे भवन्तु सुखिन सर्वे सन्तू निरामया के साथ कार्य करती है. विहिप कोई राजनीतिक संगठन नहीं है बल्कि यह एक विश्वव्यापी और भारत का सबसे बड़ा सांस्कृतिक अन्तर्राष्ट्रीय संगठन है. पूर्णिया सांसद पप्पू यादव अपने सनातन विरोधी और संगठन विरोधी बयान पर खेद व्यक्त करते हुए हिन्दू समाज और विहिप बजरंगदल से क्षमा याचना करें अन्यथा उनके खिलाफ राज्यव्यापी आंदोलन किया जाएगा. यादव के विवादित बयान पर आक्रोश व्यक्त करने वालों में विहिप बजरंगदल के मृत्युंजय महान, रंजन कुणाल, निलाभ रंजन झा, विनीत भदोरिया,मंतोष कुमार झा, मुकेश कुमार आदि प्रमुख हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel