पूर्णिया. पूर्णिया कॉलेज के बीएड भवन में बुधवार को कुलपति प्रो विवेकानंद सिंह तथा प्रधानाचार्य प्रो सावित्री सिंह के मार्गदर्शन में पूर्णिया विश्वविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा विकसित भारत क्विज प्रतियोगिता करायी गयी. इस अवसर पर विवि राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम समन्वयक डॉ अंकिता विश्वकर्मा ने कहा कि यह प्रतियोगिता 12 भाषाओं में आयोजित हो रही है. इसका उद्देश्य युवाओं के अंदर जिज्ञासा तथा ज्ञानपूर्ण भागीदारी जैसे गुणों का विकास करना है. इस क्विज प्रतियोगिता में भाग लेने वाले स्वयंसेवकों को विकसित भारत के यंग लीडर बनने तथा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के समक्ष अपने विचार साझा करने का मौका मिलेगा. पूर्णिया कॉलेज राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई प्रथम के कार्यक्रम पदाधिकारी सीए राजेश एस झा तथा द्वितीय की डॉ सीता कुमारी ने स्वयंसेवकों को विकसित भारत क्विज प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रेरित किया. इस अवसर पर डॉ मनीष, कंचन कुमारी, डॉ विवेकानंद, डॉ मनीष कुमार सिंह, डॉ नूर आलम, कर्मी शहजादा के साथ छात्र-छात्राओं में कृष्णा, गांगुली शर्मा, दिलखुश यादव, गौरव कुमार आदि उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

