पूर्णिया-टीकापट्टी एसएच 65 पर रामलाल महाविद्यालय माधवनगर के पास हुआ हादसा
भवानीपुर/धमदाहा. पूर्णिया-टीकापट्टी एसएच 65 मुख्यमार्ग पर रामलाल महाविद्यालय माधवनगर के समीप सोमवार की सुबह 5:30 बजे शराब लदी कार की चपेट में आने से दो छात्रा की मौत हो गयी. विरोध में सड़क जाम कर उग्र भीड़ ने घंटों हंगामा किया. मृतक छात्राओं की पहचान धमदाहा थाना क्षेत्र के किशनपुर बलवा पंचायत के सखुआ टोला वार्ड संख्या चार के निवासी सुरेश हेंब्रम की 19 वर्षीय पुत्री राजनंदनी कुमारी एवं गंगाराम हेंब्रम की 11 वर्षीय पुत्री मोनिका कुमारी के रूप में हुई है, जबकि गंगा हेम्ब्रम का पुत्र रूपक हेम्ब्रम गंभीर रूप से घायल हो गया. घटनास्थल पर एसडीएम अनुपम कुमार और एसडीपीओ संदीप गोल्डी ने पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया. एसडीएम अनुपम कुमार ने बताया कि सरकारी लाभ के तौर पर अविलंब आपदा प्रबंधन से सहयोग राशि दिलायी जाएगी. एसडीपीओ संदीप गोल्डी ने बताया कि गाड़ी मालिक एवं चालक पर सख्त कार्रवाई की जाएगी और उन्हें गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में अविलंब भेजने का काम किया जाएगा. बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद संशोधन 2022 के तहत भी मामला दर्ज किया जाएगा. जानकारी के अनुसार, सोमवार की सुबह दोनों छात्रा टहलने के लिए निकली थी. घूमकर वापस घर आने के दौरान धमदाहा की ओर से तेज गति से आ रहे चार चक्का वाहन ने जोरदार ठोकर मार दी, जिससे दोनों छात्रा की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. जब दुर्घटनाग्रस्त 11 बीआर 8472 हुंडई एक्स्ट्रा गाड़ी की तलाशी ली गयी तो उसके अंदर काफी मात्रा में अंग्रेजी शराब के कार्टून में पाये गये.उग्र भीड़ ने सड़क पर त्रिपाल लगा घंटों किया प्रदर्शन
भवानीपुर/धमदाहा. इस हादसे से आक्रोशित लोगों ने सड़क पर त्रिपाल लगाकर धरना पर बैठ गए और यातायात अवरुद्ध कर दिया. सड़क जाम कर रहे आक्रोशितों ने सिंघाड़ापट्टी चौक से लेकर भवानीपुर थाना की सीमा तक आधे दर्जन जगहों पर बांस-बल्ले लगाकर यातायात बाधित कर दिया था. लगभग पांच घंटे तक हंगामा चलता रहा. धमदाहा थानाध्यक्ष सरोज कुमार, पुलिस निरीक्षक कौशल कुमार समेत कई पुलिस पदाधिकारी एवं दलबल ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामला को शांत करने का प्रयास किया. हालांकि लोग धीरे-धीरे और उग्र हो रहे थे. माहौल का भांपते हुए भवानीपुर थाना, रूपौली थना, बलिया थाना समेत आसपास से भारी संख्या में पुलिस बल मंगाया गया. आखिर में एसडीएम अनुपम कुमार ,एसडीपीओ संदीप गोल्डी, अंचलाधिकारी कुमार रविंद्र नाथ समेत पदाधिकरियों ने लोगों को समझाने-बुझाने में सफल हुए. 1:30 बजे जाम को काफी मान-मनौव्वल के बाद हटाया गया.
बीएचयू में बीए की छात्रा थी राजनंदिनी
मृतक राजनंदनी की मां सरिता देवी ने रोते-कलपते बताया कि राजनंदनी कुमारी बीएचयू बनारस में बीए की छात्रा थी, जबकि मोनिका नवोदय विद्यालय की तैयारी करती थी. इस दौरान पूर्व विधायक दिलीप यादव, जनसुराज के जिलाध्यक्ष बंटी यादव, जदयू प्रखंड अध्यक्ष शंभू जयसवाल, सांसद प्रतिनिधि शोभाकांत यादव, प्रखंड अध्यक्ष भगवान पंडित जिला परिषद सदस्य रानी भारती साहित्य दर्जनों लोग पहुंचकर परिजन को सांत्वना दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

