25.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कार से 61.920 लीटर विदेशी शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, चार फरार

एसपी के निर्देश पर पूर्णिया जिला को नशा मुक्त करने की दिशा में पुलिस अभियान चलाकर लगातार मादक पदार्थ तस्करों के विरुद्ध कार्रवाई कर रही है.

डगरूआ. एसपी के निर्देश पर पूर्णिया जिला को नशा मुक्त करने की दिशा में पुलिस अभियान चलाकर लगातार मादक पदार्थ तस्करों के विरुद्ध कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में डगरुआ थाना पुलिस ने एक कार होंडा से 61.920 लीटर विदेशी शराब जब्त करते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार किया. डगरूआ थाना के पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष रवीन्द्र कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना पर रविवार देर संध्या सअनि आशुतोष कुमार सिंह व गश्ती दल रजबेली चौक पर मुस्तैद हुए. इस दौरान एक कार में सवार होकर कुल चार व्यक्ति भागने में सफल हो गये, जबकि दो व्यक्ति को पुलिस बल के सहयोग से खदेड़ कर पकड़ा गया. दोनों की पहचान आजद खान उम्र 54 वर्ष साकिन लालखान टोला वार्ड 42, थाना सहायक खजांची जिला पूर्णिया व राजेश कुमार यादव उम्र 22 वर्ष, साकिन ईश्वरी टोल बेतौना वार्ड एक पंचायत मोहनिया, थाना कसबा, जिला पूर्णिया के रूप में की गयी. दोनों ने स्वीकार किया कि उक्त चार पहिया कार होंडा सिविक डब्ल्यू बी 06ए 3139 में विदेशी शराब है. कार की तलाशी पर कुल 61.920 लीटर विदेशी शराब व दोनों के पास से एक-एक मोबाइल फोन बरामद किया गया. उक्त दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध बिहार संशोधित मद्य निषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई पूरी की गयी. इस मौके पर पुनि रवीन्द्र कुमार सह थानाध्यक्ष डगरूआ, पुअनि दीपक कुमार गौतम अपर थानाध्यक्ष डगरूआ, सअनि आशुतोष कुमार सिंह, सअनि शिवजी महतो, विजय कुमार, गुलजारी लाल नंदा, चौकीदार दिलीप कुमार यादव सहित कई पुलिस बल मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel