पूर्णिया. बैंक खाता खोलवाकर साइबर फ्रॉड कर रहे दो अपराधी को साइबर थाना की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अभियुक्तों में सहायक खजांची थाना क्षेत्र का विपिन कुमार एवं शंकर चौक का छोटू कुमार है. साइबर थाना की पुलिस को प्रतिबिम्ब पोर्टल से यह सूचना प्राप्त हुई कि छोटु कुमार नाम से एक व्यक्ति पूर्णिया में लोगों का खाता खोलवाकर साइबर फ्रॉड कर रहा है एवं जिला में सक्रिय है. इसके नाम से एनसीआरपी पर कई शिकायत दर्ज है. पुलिस अधीक्षक के आदेशापर एक टीम गठित की गयी. तकनीकी विश्लेषण, एनसीआरपी पोर्टल शिकायत के अवलोकन एवं आसूचना संकलन से यह ज्ञात हुआ कि उक्त साइबर अपराधी साइबर फ्रॉड का काम अपने घर से करता है और उसका लोकेशन सुदीन चौक, सहायक खजांची थाना अन्तर्गत है. तत्काल साइबर थाना की टीम द्वारा छापामारी कर सुदीन चौक के बिपिन कुमार को 5,450 रूपये नकद, कई बैंकों के एटीएम, पासबुक, स्कैनर के साथ गिरफ्तार किया गया. बरामदगी में नगद रुपये के अलावा एक फिनो पेमेन्ट बैंक डेबिट कार्ड,एक पंजाब नेशनल बैंक डेबिट कार्ड, एक पंजाब नेशनल बैंक एटीएम कार्ड, तीन इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक का कार्ड, दो पे-फोन का स्कैनर, एक गुगल-पे का स्कैनर एवं एक मोबाइल शामिल है. गिरफ्तार अभियुक्त बिपिन कुमार के निशानदेही पर प्रतिबिम्ब पोर्टल पर दिखाये गये अभियुक्त छोटु कुमार को शंकर चौक से गिरफ्तार किया गया. इसके बाद पुअनि संतोष कुमार झा के आवेदन पर सोमवार को साइबर थाना कांड संख्या 62/25 दर्ज किया गया. गिरफ्तार अभियुक्त का आपराधिक इतिहास रहा है. मरंगा थाना कांड संख्या 300/24 का अभियुक्त है. अभियुक्तों के विरुद्ध अग्रतर विधिसम्मत कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

