पूर्णिया. डीएम अंशुल कुमार के निर्देश पर मंगलवार को बाल विकास परियोजना कसबा की महिला पर्यवेक्षिका मनिषा कुमारी केंद्र का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में होम विजिट के दौरान दो परिवार के कुल 02 बच्चे एनआरसी पूर्णिया रेफर करने योग्य पाये गये. उनके द्वारा तत्काल स्वास्थ्य विभाग से संपर्क कर दोनों विभागों की सहभागिता से दोनों बच्चों को एनआरसी पूर्णिया में भर्ती कराया गया. जहां कुशल चिकित्सक के निगरानी में उनके स्वास्थ्य सुधार में सभी आवश्यक चिकित्सकीय पहुलओं पर ध्यान दिया जा रहा है. मलहरिया पंचायत के सुलेखा कुमारी व रौशन कुमार का पुत्र कुशराज व कुल्लाखास, दोगच्छी के रिंकी देवी व राजेश साह की पुत्री प्रिया कुमारी शामिल है. दरअसल, डीएम श्री कुमार के दिशा निर्देश के आलोक में संबंधित विभागीय पदाधिकारी व वरीय अधिकारियों द्वारा लगातार सरकार की जन-कल्याणकारी व विकासात्मक योजनाओं के क्रियान्वयन को दृष्टिगत स्थलीय निरीक्षण किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

