पूर्णिया. ट्रक चालक एवं खलासी के बीच हुई मारपीट में चालक गंभीर रूप से घायल हो गया.घटना गुरुवार को सदर थाना क्षेत्र के गुलाब बाग जीरो माइल के पास हुई.दोनों के बीच हुई मारपीट में चालक का सिर गंभीर रूप से जख्मी हो गया.इस दौरान वहां लोगों की भीड़ लग गई और गुस्साये लोगों ने खलासी की जमकर पिटाई कर दी.सूचना के बाद सदर थाना की गश्ती पुलिस पहुंचकर घायल चालक को इलाज के लिए जीएमसीएच में भर्ती कराया.स्थानीय लोगों के अनुसार जीरो माइल से आगे कसबा की ओर जाने वाले सड़क किनारे एक ट्रक खड़ी थी. जहां अचानक चालक एवं खलासी के बीच मारपीट शुरू हुई.इसी क्रम में खलासी ने एक पत्थर उठाकर चालक के सिर पर मारी,इसके बाद वह अचेत होकर गिर पड़ा.उसके सिर से खून बहने लगा.घायल चालक राजस्थान का रहनेवाला बताया जा रहा है.मामले को लेकर सदर थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष शशि कुमार भगत ने बताया कि चालक एवं खलासी के बीच हुई मारपीट में घायल चालक को जीएमसीएच में भर्ती कराया गया है.स्थिति गंभीर होते देख उसे हॉयर सेंटर रेफर कर दिया गया है.इस मामले में अबतक आवेदन नहीं दिया गया है.गौरतलब है कि जिस जगह पर मारपीट की घटना हुई,वहां नशा एवं देह व्यापार का धंधा चल रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

