28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विष्णुपुर गांव में समूह अग्रिम पंक्ति प्रत्यक्षण पर किसानों को प्रशिक्षण

अमौर

प्रतिनिधि, अमौर. अमौर प्रखंड के विष्णुपुर गांव में आयोजित समूह अग्रिम पंक्ति प्रत्यक्षण अंतर्गत दो दिवसीय किसानों का प्रशिक्षण शुक्रवार को सम्पन्न हुआ. कृषि विज्ञान केंद्र पूर्णिया के तत्वावधान में तथा प्रगतिशील किसान रमण कुमार मिश्र की अध्यक्षता में आयोजित इस प्रशिक्षण में लगभग 240 प्रगतिशील किसानों ने प्रतिभागी के रूप में भाग लिया. किसानों को रबी ,तिलहन सरसों की उन्नत खेती पर विधिवत प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण में मुख्य अतिथि के रूप में पंचायत के पूर्व मुखिया सह प्रगतिशील किसान हबीबुर्र रहमान भी उपस्थित थे. प्रशिक्षण के दौरान कृषि विज्ञान केंद्र जलालगढ़ के वरीय वैज्ञानिक सह प्रधान डॉ केएम सिंह ने कृषकों को सरसों की उन्नत खेती के अनुप्रयोग पैकेज की तकनीकी जानकारी प्रदान करते हुए सरसों की बुआई, फसल उत्पादन, कटाई व भंडार प्रबंधन पर विस्तृत जानकारी प्रतिभागी किसानों को दी. वहीं कृषि विज्ञान केन्द्र जलालगढ़ के वैज्ञानिक डॉ गोविन्द कुमार ने बताया कि सरसों की बुआई के लिए कतारों में बुआई करनी चाहिए. सरसों की बुआई के लिए जड़ सड़न रोग से बचाव के लिए बीज को बुआई से पहले फफूंदनाशक से उपचारित करना चाहिए. सरसों की खेती में दो से तीन बार सिंचाई करनी चाहिए तथा खेत में जल निकासी की अच्छी व्यवस्था होनी चाहिए. उन्होंने बताया कि मिट्टी की जांच सरसों की खेती में एक अहम भूमिका निभाता है. प्रशिक्षण के उपरांत कृषि वैज्ञानिकों द्वारा विष्णुपूर गांव के प्रगतिशील किसान रणण कुमार मिश्र को कृषि क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य हेतु प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. प्रशिक्षण में प्रगतिशील किसानों में गंगेश्वर मिश्र, प्रदीप कुमार मिश्र, जीवेश्वर मिश्र, संजीव कुमार मिश्र, अभय कुमार मिश्र, मणीन्द्र झा, अजीत कुमार झा, मो अफसार, आशिष झा, विद्यानंद झा, श्यामानंद झा, मायानंद झा, पवन कुमार दास, मोहसीन, मीरसाद आलम, मो रज्जाक, मो हेलाल, अनवारूल, फिरोज आलम, लकेश्वर मंडल, गुज्जन मंडल, शिवानंद मंडल, मो सलाम, उर्मिलिया देवी, विद्या देवी, रेखा देवी रीना देवी, सविया देवी, अमना खातुन, हरूपलाल राम, मो इमरान, जयकांत झा, पंचलाल विश्वास, तेजनारायण विश्वास सहित अन्य किसान मौजूद थे .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें