कसबा. आदर्श मध्य विद्यालय गढ़बनैली के प्रांगण में यूनिसेफ एवं फिया फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को विद्यालय स्वच्छता एवं जलवायु अनुकूल विद्यालय विषय पर एकदिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन मध्य विद्यालय बिशनपुर के प्रधानाध्यापक सुजीत कुमार, आदर्श मध्य विद्यालय कसबा के प्रधानाध्यापक इफ्तिखार जिलानी, यूनिसेफ के जिला वॉश सलाहकार कर्मवीर कुमार, फिया फाउंडेशन से युगल किशोर, उत्तम कुमार और अनिवेश कुमार ने किया. प्रशिक्षण के दौरान कर्मवीर कुमार, युगल किशोर और उत्तम कुमार ने विद्यालयों में जल स्वच्छता, साबुन से हाथ धोना, रखरखाव, व्यवहार परिवर्तन, क्षमता निर्माण एवं समुदाय की भागीदारी जैसे प्रमुख बिंदुओं पर विस्तृत जानकारी दी. साथ ही बिहार स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार एवं मिशन 3 स्टार दिशा निर्देशों की जानकारी साझा की . सत्र में मीना मंच और इको क्लब की भूमिका पर विशेष चर्चा हुई. प्रतिभागी शिक्षकों ने समूह कार्य के माध्यम से अपने विद्यालयों के लिए बीएसवीपी मूल्यांकन चेकलिस्ट के अनुरूप एक्शन प्लान तैयार किया. आदर्श रामानंद मध्य विद्यालय के कार्यों की प्रस्तुति विद्यालय के शिक्षक चंदन कुमार ने दी. प्रशिक्षण में कसबा से चयनित 50 विद्यालयों के प्रतिभागी वाश एवं क्लाइमेट स्मार्ट स्कूल के मुद्दों पर प्रशिक्षित हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

