बीकोठी. बड़हरा थाना व रघुवंशनगर थाना पुलिस ने रविवार को अलग-अलग क्षेत्रों में छापेमारी कर कुल 20 लीटर देसी शराब जब्त की है. साथ ही एक दंपती समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. बड़हरा थाना क्षेत्र के सुखसेना गांव स्थित झौंगी टोल में छापेमारी के दौरान पुलिस ने 15 लीटर देसी शराब बरामद की. एक पुरुष एवं एक महिला को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार दंपती अनिल सोरेन व ताला मरांडी निवासी झौंगी टोल, सुखसेना, थाना बड़हरा निवासी बताये गये. वहीं, रघुवंशनगर थाना पुलिस ने गोपी नगर परसा गांव में छापेमारी कर 5 लीटर देसी शराब बरामद की और एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार अभियुक्त बैजू मरांडी निवासी गोपी नगर परसा, थाना रघुवंशनगर बताया गया. थानाध्यक्ष शिशुपाल कुमार ने कहा कि अवैध शराब के विरुद्ध अभियान जारी रहेगा और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

