अमौर. अमौर थानाक्षेत्र में एक व्यक्ति के साथ 03 लाख 93 हजार रुपये की ठगी का मामला सामने आया है. अमौर पुलिस ने शेयर मार्केट में ट्रेडिंग के नाम पर 03 लाख 93 हजार रुपए की धोखाधड़ी करनेवाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी मो मंजूर साकिन रमजानी, पंचायत रूपोली, थाना जानकी नगर, जिला पूर्णिया का निवासी बताया गया . थानाध्यक्श अवधेश कुमार ने बताया कि इस संबंध में मो असगर उम्र 30 वर्ष पिता मो महताब आलम साकिन रामनगर पंचायत झौवारी थाना अमौर जिला पूर्णिया ने अमौर थाना कांड सं. 428/25 की भादवि धारा 319 (2), 318 (4) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कराया है. मामले के पीड़ित मो असगर ने बताया कि पिछले दो माह के दौरान आरोपी मो मंजूर ने शेयर ट्रेडिंग में मोटा मुनाफा दिलाने का झांसा देकर तथा भरोसा जीतकर उनसे पे फोन के माध्यम से किस्तों में 3 लाख 93 हजार रुपये हड़प लिए . बाद में न तो ट्रेडिंग की और न ही पैसे लौटाए. आरोपी को पकड़ने के लिए उन्होंने एक प्लान बनाया और आरोपी से कहा कि वह शेयर ट्रेडिंग में और पैसे निवेश करेगा. रकम के लिए उसके घर आ जाये. आरोपी मो मंजूर जैसे ही उसके घर आया उसे ग्रामीणों के सहयोग से दबोच लिया गया और अमौर पुलिस के हवाले कर दिया . आरोपी मो मंजूर ने अपना जुर्म कबुल करते हुए दो दिनों के अन्दर मो असगर से शेयर ट्रेडिंग के नाम पर धोखाधड़ी से लिए गये सभी राशि वापस करने की बात कही है. थानाध्यक्ष अवधेश कुमार ने बताया कि आरोपी मो मंजूर को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले पर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

