22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

महीनों से रूका हुआ सड़क व नाला निर्माण का कार्य प्रारंभ

आखिरकार महापौर विभा कुमारी व समाजसेवी जितेंद्र यादव के प्रयास से कई महीनों से रूका हुआ सड़क व नाला निर्माण का कार्य रविवार से प्रारंभ हो गया.

Audio Book

ऑडियो सुनें

पूर्णिया. आखिरकार महापौर विभा कुमारी व समाजसेवी जितेंद्र यादव के प्रयास से कई महीनों से रूका हुआ सड़क व नाला निर्माण का कार्य रविवार से प्रारंभ हो गया. ज्ञात हो कि वार्ड नंबर 37 व 38 शनि मंदिर रोड में नाला व सड़क निर्माण कार्य अतिक्रमण के कारण कई महीनों से बाधित था. इसकी सूचना स्थानीय लोगों द्वारा महापौर विभा कुमारी को दी गई थी. सूचना पाते ही समाजसेवी सह महापौर प्रतिनिधि जितेंद्र यादव ने मौके पर पहुंचकर स्थल का जायजा लिया तथा वस्तुस्थिति से महापौर विभा कुमारी को अवगत कराया. समाजसेवी जितेंद्र यादव ने स्थानीय लोगों के साथ बैठक करते हुए समस्या का समाधान किया. इस संबंध में महापौर विभा कुमारी ने कहा कि नाला निर्माण कार्य भी अधूरा रहने के कारण सड़क पर गंदा पानी बहने लगा था. इसकी सूचना जैसे ही मुझे मिली मैंने इसपर पहल किया और समाजसेवी जितेंद्र यादव ने मौके पर पहुंचकर समस्या का समाधान किया.वहीं समाजसेवी जितेंद्र यादव ने कहा कि सड़क व नाला निर्माण में कुछ समस्या आ रही थी, जिसका समाधान हमलोगों ने आपस में बैठक कर लिया है. स्थानीय लोगों ने सड़क व नाला निर्माण कार्य प्रारंभ होने पर महापौर विभा कुमारी व समाजसेवी जितेंद्र यादव को धन्यवाद दिया. मौके पर मुख्य रूप से वार्ड पार्षद प्रतिनिधि अजय मांझी, बहादुर यादव, रामलखन पासवान, अरविंद जायसवाल, अर्जुन पासवान, कन्हैया चौधरी, लालो चौधरी, चंदशेखर प्रसाद, विष्णु भगत, जामुन साह, अंसार अंसारी, अमित शर्मा, मुन्ना चौधरी, मुरारी झा, शालू चौधरी सहित कई गणमान्य व स्थानीय लोग मौजूद थे. फोटो-24 पूर्णिया 10- स्थल का जायजा लेते समाजसेवी जितेंद्र यादव

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel