पूर्णिया. इन दिनों शहर के भीड़ भार वाले सड़कों पर मनचले बाइक सवार तेज आवाज वाले साइलेंसर से गोली की आवाज निकाल रहे हैं. ऐसी बाइक सवार बेधड़क बाइक स्पीड कर लोगों की जान सांसत में डालते हुए तेजी से निकल जाते हैं. साइलेंसर से गोली की आवाज निकलते ही सड़क पर लोगों के बीच अफरा तफरी का माहौल बन जाता है. ऐसा वाकया अक्सर शाम ढलने के बाद होती है. पुलिस चौक चौराहे पर वाहनों की जांच तो करती है, लेकिन ऐसे बाइक सवार के खिलाफ वह कुछ नहीं कर पाती. खासकर धार्मिक जुलूस के मौके पर ऐसे बाइक सवार भीड़ में तेज आवाज वाले साइलेंसर से गोली जैसी आवाज निकालते देखा जाता है. अब तो किसी भी उत्सव के मौके पर बाइक स्वरों का जमाबड़ा होता है और सड़क पर चल रहे लोगों के बीच बाइक के साइलेंसर से गोली की आवाज निकाल कर टशन दिखा रहे हैं. गत वर्ष मार्च महीने में देर शाम शहर के बक्साघाट रोड स्थित एक नर्सरी के पास दो दर्जन युवा किसी मित्र का बर्थडे मना रहे थे. बर्थडे मना कर जब सभी अपनी अपनी बाइक से वहां से निकले,तो सड़क पर लगातार साइलेंसर से गोली चलने वाली आवाज निकलते रहे. इस आवाज को सुनकर आसपास के लोग पिस्टल से गोली चलने की आवाज समझ बैठे और मधुबनी थाना की पुलिस को इसकी सूचना दी. सूचना पर पुलिस जब वहां पहुंची, तो तहकीकात करने पर बाइक के साइलेंसर से गोली जैसी आवाज निकालने की बात सामने आई.
फायरिंग किट लगाकर करते हैं गोली जैसी आवाज शहर के सक्रिय बाइकर्स मंहगी और स्टाइलिश बाइक के मूल साइलेंसर को बदल तेज आवाज वाले साइलेंसर में फायरिंग किट लगवा लेते हैं. इसमें हथियार से चली गोली या पटाखे जैसी आवाज निकलती है. एक बाइक मैकेनिक ने बताया कि बाइक के मूल साइलेंसर से धीमी आवाज निकलती है, जबकि नकली साइलेंसर से उसके जाली निकाल लेने के बाद अधिक आवाज करने लगता है. साइलेंसर से गोली या पटाखे जैसी आवाज निकालने के लिए इंजन के बीच लगे प्लग का गैप कम कर करके उसकी सेटिंग की जाती है. बाइक को बंद करने के बाद दोबारा चलने पर उसमें खुद-ब-खुद गोली जैसी आवाज आने लगती है.गली की आवाज निकालना यातायात नियम के विरुद्ध
पूर्णिया व्यवहार न्यायालय के अधिवक्ता अनुलाभ भास्कर उर्फ गौतम वर्मा ने बताया कि बाइक चलाकर सड़कों पर स्टंट करना और साइलेंसर से गोली या पटाखे की आवाज निकालना यातायात नियम के विरुद्ध है. रोड पर चलते समय अचानक इस प्रकार का आवाज आने से कोई सड़क पर गिर सकता है. इसमें उसकी जान भी जा सकती है. सड़क पर स्टंट करने एवं साइलेंसर से तेज आवाज कर गोली जैसी आवाज निकालने वाले के खिलाफ पुलिस को सख्त कार्रवाई करनी चाहिए.
कहते हैं ट्रैफिक डीएसपी
ट्रैफिक डीएसपी कौशल किशोर कमल ने बताया कि बाइक का वास्तविक साइलेंसर बदलने और गोली या पटाखे जैसी आवाज निकालना यातायात नियम के विरुद्ध है. शहर के सभी थाने क्षेत्र में ऐसे बाइकर्स पर नजर रखी जा रही है.ऐसे बाइकर्स के विरुद्ध जुर्माना का प्रावधान है. फोटो. 26 पूर्णिया 30- साइलेंसर से गोली जैसी आवाज निकालने वाले बाइक की सांकेतिक तस्वीरडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

