पूर्णिया. शीतला पूजा को लेकर बेलौरी चौक से शीतला मंदिर तक लगाये गये तिरंगा लाइट का उद्धघाटन महापौर विभा कुमारी ने किया. ज्ञात हो कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी बेलौरी में शीतला पूजा का भव्य आयोजन किया जा रहा है, जिसमें लाखों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं. इसको लेकर नगर निगम द्वारा बेलौरी चौक से शीतला माता मंदिर तक तिरंगा लाइट लगाया गया है. महापौर विभा कुमारी ने कहा कि पूजा एवं मेले को लेकर नगर निगम द्वारा साफ सफाई, रोशनी, पेयजल, शौचालय सहित सभी तरह की सुविधाएं उपलब्ध करायी जाएगी. तिरंगा लाइट उद्घाटन के बाद महापौर विभा कुमारी एवं समाजसेवी जितेंद्र यादव ने राधा गोपी नाथ मंदिर हांसदा में आयोजित 72 घंटे के अष्टयाम संकीर्तन में शामिल हुए. उन्होंने राधा-कृष्ण एवं श्री राम-जानकी का आशीर्वाद प्राप्त कर जिला वासियों के लिए सुख और समृद्धि की कामना की. साथ ही गुरुदेव संजीव गोस्वामी जी से आशीर्वाद लेते हुए मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों से भेंटकर कर संवाद किया. वहीं स्टेशन रोड खुश्कीबाग प्रभात पाठागार में हरिसभा समिति द्वारा आयोजित हरिनाम संकीर्तन में भी महापौर विभा कुमारी एवं समाजसेवी जितेंद्र यादव शामिल हुए. उन्होंने महाराज अजित गोस्वामी जी से आशीर्वाद लिया. मौके पर मुख्य रूप से समाजसेवी जितेंद्र यादव, पार्षद पूनम देवी, पार्षद राकेश राय, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि मनोज साह, पूर्व वार्ड पार्षद पवन ठाकुर, प्रमोद देवनाथ, डॉ दिलीप दास, दीपेन दत्ता, मुरारी झा, दिलीप चौधरी, दीपू कुमार, सुधीर कुमार, विशाल कुमार, सुमन शर्मा, राहुल यादव, सूरज कुमार, अमित कुमार, रोहित यादव, बंधन सिंह, पापूल सोम, विजय सिकंदर, विश्वजीत देव, समीर चक्रवर्ती, नरेन चंद्र घोष, पप्पू सेन गुप्ता, रंजन घोष, गोपाल राय, उत्तम डे, दीप घोष, पारो घोष, मीता घोष, रत्न चौधरी, दीना यादव, गौतम कुमार डे, प्रदीप घोष, सोमेन कर्ण, संदीप घोष, राधा बल्लभ दास, सुभाष आइच, विश्वनाथ पाल, अशोक दास, सुरंजन दास, गौतम दास, सपन दत्ता सहित कई गणमान्य एवं स्थानीय लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

