22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महापौर ने किया भक्ति जागरण कार्यक्रम का उद्घाटन

पूर्णिया

पूर्णिया. महापौर विभा कुमारी ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर बेलौरी चौक पर स्थित ठाकुरवाड़ी में भक्ति जागरण कार्यक्रम का उद्घाटन किया. महापौर ने कलाकारों को सम्मानित किया एवं आयोजन समिति के सदस्यों को शुभकामनाएं दीं. उन्होंने राधा रानी एवं श्रीकृष्ण का आशीर्वाद प्राप्त कर नगर वासियों के लिए सुख, शांति की कामना की. महापौर सोनोली चौक पर स्थित बाबा सिद्धेश्वर नाथ मंदिर में आयोजित जन्माष्टमी महोत्सव में शामिल हुई एवं पूजा-अर्चना की. वहीं महापौर विभा कुमारी एवं कांग्रेस नेता जितेंद्र यादव ने शनिवार की रात्रि मक्का व्यावसायिक संघ अध्यक्ष गुलाबबाग निवासी हेमराज कुमार उर्फ पप्पू यादव के आवास पर आयोजित श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव में शामिल हुए.महापौर विभा कुमारी ने नगर वासियों को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भगवान केशव आप सबों को सभी संकट से दूर रखें, यही उनसे कामना है.वहीं कांग्रेस नेता जितेंद्र यादव भी शनिवार को विभिन्न जगहों पर आयोजित श्रीकृष्ण जन्मोत्सव समारोह में शामिल हुए. श्री यादव शनिवार को क्रमशः उफरैल में स्थित राधा कृष्ण मंदिर, मधुबनी कृष्णापुरी यादव टोला स्थित राधा-कृष्ण मंदिर में पहुंचकर पूजा-अर्चना कर जिला वासियों के लिए सुख और समृद्धि की कामना की. बेलौरी में भक्ति जागरण कार्यक्रम का उद्घाटन के दौरान मुख्य रूप से वार्ड पार्षद पूनम देवी, चांदनी देवी, मुफस्सिल थाना प्रभारी संजीव यादव, वार्ड पार्षदगण प्रतिनिधि शंकर यादव, ठाकुरबाड़ी ट्रस्ट के सचिव मनोज साह, सदस्य रामकुमार गुप्ता, दीपन सिंह, गणेश दास, शिवाजी सिंह आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel