11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जल्द बदल जायेगी पूर्णिया डीएसए खेल मैदान की सूरत, बढ़ेगी सुविधा

वर्षों से उपेक्षित शहर के बीचों बीच डीएसए ग्रांउड का अब जल्द ही कायाकल्प होगा. डीएम की पहल पर इस ओर प्रशासनिक तैयारी शुरू हो गयी है.

डीएम के निर्देश पर नयी संचालन समिति गठित, एसडीओ बने अध्यक्ष

पूर्णिया. वर्षों से उपेक्षित शहर के बीचों बीच डीएसए ग्रांउड का अब जल्द ही कायाकल्प होगा. डीएम की पहल पर इस ओर प्रशासनिक तैयारी शुरू हो गयी है. सबे पहले डीएसए ग्रांउड पूर्णिया के सुचारू रूप से संचालन के लिए नयी संचालन समिति का गठन किया गया. नयी कमेटी में अनुमंडल पदाधिकारी, सदर, पूर्णिया- अध्यक्ष, जिला खेल पदाधिकारी, पूर्णिया- सचिव बनाये गये हैं. इसके अलावा कला, संस्कृति पदाधिकारी, पूर्णिया, अंचलाधिकारी, सदर, पूर्णिया, नगर प्रबंधक, नगर निगम, पूर्णिया, अध्यक्ष, जिला क्रीड़ा संघ, पूर्णिया एवं सचिव, जिला क्रीड़ा संघ, पूर्णिया को सदस्य के रूप में नामित किया गया है. यह कमेटी बुधवार को डीएम के निर्देश पर हुई बैठक में लिया गया.

बैठक के दौरान डीएसए ग्राउंड के संचालन एवं प्रबंधन के लिए कई जरूरी निर्देश दिये गये. अंचलाधिकारी, सदर, पूर्णिया को डीएसए ग्राउण्ड, पूर्णिया 01 से संबंधित सभी प्रकार के कागजात उपलब्ध कराने, पार्किंग क्षेत्र में हो रहे अतिक्रमण को अतिक्रमण मुक्त कराने तथा प्रवेश द्वार को मुख्य सड़क से जोड़ने या वैकल्पिक द्वार तैयार करने की दिशा में अग्रेतर कार्रवाई का निर्देश दिया गया. कार्यपालक अभियंता, भवन प्रमंडल, पूर्णिया को निदेश दिया गया कि डीएसए ग्राउंड की चहारदिवारी, भवन, दर्शक दीर्घा का मरम्मती के साथ-साथ रंग-रोगन का कार्य करायें. इसके साथ ग्राउंड में काली मिट्टी की पिच का निर्माण करने, चहारदिवारी पर लगभग 12 फीट उंचाई तक नेट लगाने एवं 50 प्लास्टिक कुर्सी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. डीएसए ग्राउंड, पूर्णिया की निरंतर साफ-सफाई कराने एवं आवश्यकतानुसार जगह-जगह पर कूड़ेदान की उपलब्धता सुनिश्चित कराने का निदेश नगर प्रबंधक, नगर निगम, पूर्णिया को दिया गया. बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी, सदर, पार्थ गुप्ता, जिला खेल पदाधिकारी डेजी रानी, अध्यक्ष, जिला क्रीड़ा संघ गौतम ठाकुर, सचिव, जिला क्रीड़ा संघ, पूर्णिया अजित कुमार सिंह शामिल थे.

बैठक में दिये गये जरूरी निर्देश

दो शारीरिक शिक्षा शिक्षकों की पालीवार होगी प्रतिनियुक्ति

सुरक्षा के लिए ग्राउंड में दो गृह रक्षकों की होगी प्रतिनियुक्ति गस्ती दल द्वारा ग्राउंड में रोजाना की जायेगी गश्तीसभी आधारभूत संरचनाओं के साथ सुसज्जित कर उपलब्ध कराने का निदेशखेल एरिया का न्यूनतम 1000/- रुपये मात्र प्रतिदिन की दर से आरक्षित कराना होगा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel