मंत्री लेशी सिंह पार्टी के नेताओं के साथ ने कार्यक्रम स्थल का लिया जायजा पूर्णिया. रविवार को पूर्णिया के जिला स्कूल मैदान में आयोजित एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन के मंच से विधान सभा चुनाव का शंखनाद होगा. सम्मेलन की तैयारी को अब अंतिम टच दिया जा रहा है. सम्मेलन से एक दिन पूर्व शनिवार को बिहार सरकार के खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की मंत्री लेशी सिंह ने कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया. उनके साथ जदयू पार्टी के मुख्यालय प्रभारी चन्दन कुमार सिंह, पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा, प्रदेश महासचिव आशीष कुमार बब्बू, जिला अध्यक्ष प्रकाश कुमार सिंह जिला अध्यक्ष महानगर अविनाश कुमार समेत समेत पार्टी के अन्य पदाधिकारी थे. 23 मार्च को दिन के 11 बजे जिला स्कूल मैदान में आायोजित इस सम्मेलन में एनडीए के सभी घटक दलों के शीर्ष नेता शिरकत करेंगे. मंत्री श्रीमती सिंह ने कार्यक्रम को लेकर पार्टी पदाधिकारियों को कई निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि पूर्णिया में एनडीए कार्यकर्त्ता सम्मलेन ऐतिहासिक होगा. सम्मलेन के माध्यम से एनडीए कार्यकर्त्ता को एकजुट करने ओर उन्हें आगामी चुनावों के लिए तैयार करने का प्रयास किया जायेगा. इस मौके पर पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा ने कहा कि एनडीए दल के कार्यकर्त्ताओं ने 2025 में 225 और फिर से नीतीश को अपना संकल्प बना लिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

