पूर्णिया. स्वतंत्रता दिवस की संध्या बेला में वीरांगना क्लब की ओर से माधोपड़ा, अरबिया कॉलेज के समीप कार्यक्रम आयोजित कर बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरुक किया गया. इस अवसर पर पढ़ाई के जरिए अपने भविष्य का निर्माण करने के गुणसूत्र भी बताए गए. मौके पर जरूरतमंद बच्चों को पढ़ाई-लिखाई से संबंधित वस्तुएं वितरित की गईं. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य शिक्षा के महत्व को उजागर करना और समाज के वंचित वर्ग के बच्चों को प्रोत्साहित करना था. इस मौके पर क्लब के सदस्यों ने बच्चों को मेहनत, अनुशासन और देशप्रेम के महत्व से अवगत कराया. कार्यक्रम में स्थानीय समाजसेवी, अभिभावक और क्षेत्र के कई सम्मानित नागरिक उपस्थित रहे और वीरांगना क्लब की इस पहल की सराहना की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

