भवानीपुर. भवानीपुर थानाक्षेत्र के मध्य विद्यालय तेलियारी के पास सड़क पार कर रहे 6 वर्षीय मासूम को तेज रफ्तार से आ रहे बाइक सवार ने ठोकर मार दी जिससे बच्चे की स्थिति गंभीर बन गयी. घटना मंगलवार 11 बजे दिन की है. जानकारी के अनुसार नगर पंचायत भवानीपुर के तेलियारी वार्ड संख्या 8 निवासी रवि नंदन साह का 6 वर्षीय पुत्र साजन कुमार सड़क पार कर रहा था . इसी बीच जावे की ओर से तेज गति से आ रहे बाइक सवार ने जबरदस्त ठोकर मार दी. उसे इलाज के लिए भवानीपुर अस्पताल लाया गया. एसका इलाज डॉक्टर, एएनएम मंजू कुमारी, अमित कुमार एवं सुनील कुमार की मेडिकल टीम ने किया . इलाज कर रहे डॉक्टर ने बताया कि सिर में गंभीर चोट है. जिसका सीटी स्कैन के बाद ही स्थिति की जानकारी प्राप्त होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है