भवानीपुर. बलिया थानाक्षेत्र के बसंतपुर चिंतामणि उसकावरी पंचायत के कदवा वासा गांव के वार्ड 10 की 17 वर्षीय किशोरी को जहरीला सांप काटने से हालत गंभीर हो गयी. इलाज के लिए भवानीपुर अस्पताल लाया गया. घटना रविवार की संध्या 6:30 बजे की है. उसकी पहचान सिकंदर यादव की पुत्री लवली कुमारी के रूप में हुई है. परिजनों ने बताया कि दिन में ही स्नान करने के बाद छत पर कपड़ा को सूखने के लिए दिया था. कपड़ा छत से नीचे गिर गया जो मकान के पीछे के खेत में चला गया. संध्या समय कपड़ा लाने जब वह खेत में गयी. खेत में पहले से बैठे सांप ने पैर में डस लिया. डसते ही शरीर में जहर फैलने लगा और सिर में चक्कर देने लगा. परिवार के सदस्य सांप काटने के थोड़ा ऊपर एक रस्सी से बांध दिया. अविलंब उसे इलाज के लिए अस्पताल लाया गया. उसका इलाज चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एस के चौधरी, एएनएम प्रीति कुमारी व सविता कुमारी की टीम ने किया. चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर चौधरी ने बताया कि अथक प्रयास के बाद स्थिति में सुधार आया है. अस्पताल में निगरानी में रखा गया है. खतरे से बाहर है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

