10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विश्व जल दिवस पर जल संरक्षण का लें संकल्प : सुमित प्रकाश

विश्व जल दिवस

पूर्णिया. विश्व जल दिवस के अवसर पर जल संरक्षण के लिए आगे आने कीअपील की गयी और इसके लिए संकल्प लेने का आह्वान किया गया. इसकी पहल जल संरक्षण पर कार्य कर रहे सुमित प्रकाश ने खास तौर पर की है और कहा है कि विश्व जल दिवस पर यह संकल्प लें, कि स्वयं भी जल संरक्षण करेंगे और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करेंगे. उन्होंने कहा कि जल का उत्तम प्रबंधन व्यक्तिगत एवं सामूहिकता से करना हम सभी की जिम्मेदारी है और जरूरत भी है. विश्व जल दिवस के अवसर पर सेंटर फ़ॉर वाटर पीस द्वारा देश के 3 राज्यों के 10 महानगरों में शुरू होने वाले ‘मेरा पानी अभियान’ को बिहार के पूर्णिया जिला से सौरा नदी बचाओ के सुमित प्रकाश ने समर्थन दिया. इसके साथ ही इस अभियान द्वारा जारी क्यूआर कोड से आम जनमानस भी अपने जिले के पानी का हाल बता सकते हैं. सुमित प्रकाश ने क्यूआर कोड के माध्यम से पूर्णिया की जल समस्या से सेंटर फ़ॉर वाटर पीस को अवगत कराने की अपील की. विदित हो कि पूर्णिया जिला की लाइफलाइन है सौरा नदी. पूरे शहर को यह नदी दो भागों में विभक्त करती है. किवदंती है कि सौरा नदी में कलांतर मे पुरैन के पत्तों बहुतायत मिलते थे इसलिए इस जिला का नाम पुरैनिया भी पड़ा जो बाद मे पूर्णिया हो गया. जल संरक्षण पर कार्य कर रहे सोशल एक्टिविस्ट सुमित प्रकाश ने बताया कि सौरा नदी की प्रमुख समस्या में गाद भर जाना, पूरे शहर का कचड़ा नगर निगम द्वारा सौरा नदी के किनारे कप्तान पुल के समीप फेंका जाना है. अवैध खनन, नदियों का अतिक्रमण कर लोगो द्वारा लगातार भवन निर्माण कार्य जारी है और भू माफियाओं द्वारा जलधाराओ को अवरुद्ध या दिशा मोड़ देने का प्रयास आदि है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel