प्रतिनिधि, बनमनखी .प्रखंड के धोकरधरा उच्च विद्यालय तक जाने के लिए पक्की सड़क नहीं है. इस वजह से सैकड़ों स्कूली छात्र-छात्राएं व शिक्षक बारिश में कीचड़युक्त सड़क होकर आने-जाने को मजबूर हैं. उक्त विद्यालय के दर्जनों छात्र एवं छात्राओं ने सड़क निर्माण को लेकर बनमनखी विधायक को एक लिखित मांग पत्र दिया है. विद्यालय में शुद्ध पेयजल के लिए आरओ लगवाने की भी मांग की. विधायक ने सभी छात्रों को भरोसा दिया कि सड़क का निर्माण बहुत जल्द करवाया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है