पूर्णिया. पूर्णिया विश्वविद्यालय के तहत संचालित पीजी सत्र 2025-27 में नामांकन हेतु निर्धारित आवेदन तिथि बढ़ाने की मांग को लेकर छात्र राष्ट्रीय जनता दल ने डीएसडब्लू को एक आवेदन सौंपा . छात्र राजद जिलाध्यक्ष मोहम्मद बिस्मिल ने बताया कि पूर्णिया विश्वविद्यालय के कई छात्र दूर-दराज के इलाकों से आते हैं. कई जगहों पर तकनीकी दिक्कतों और जानकारी की कमी के कारण समय पर आवेदन नहीं हो पाया. ऐसे में विश्वविद्यालय प्रशासन को विद्यार्थियों के भविष्य को देखते हुए आवेदन की तिथि बढ़ानी चाहिए ताकि कोई भी छात्र वंचित न रह जाए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

