19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जनता दरबार में अब तक 1813 मामले का हुआ निष्पादन : सीओ

सीओ बोले

डगरूआ. थाना परिसर में भूमि विवाद को लेकर आयोजित जनता दरबार में अबतक 1813 मामले को निष्पादित किया गया.अंचल पदाधिकारी योगेन्द्र दास ने बताया कि हर शनिवार को आयोजित जनता दरबार में नए पुराने मिलाकर अब तक कुल 1814 आवेदन प्राप्त हुए.जिसमें विभिन्न प्रकार के भू विवाद मामले से सम्बन्धित आवेदन का दोनों पक्षों को बुलाकर सुनवाई की गई.बताया कि सभी विवादों का निष्पादन डगरूआ थाना पुलिस निरीक्षक सह थाना अध्यक्ष रवीन्द्र कुमार एवं अन्य पुलिस पदाधिकारियों की उपस्थिति में किया गया.अंचल पदाधिकारी ने बताया कि भूमि विवाद को लेकर गत सप्ताह कुल 12 मामले की सुनवाई की गई.इसमें दोनों पक्षों को नोटिस भेज कर आवश्यक कागजात के साथ उपस्थित होने को कहा गया.वहीं सुनवाई करते भूमि विवाद से जुड़े 12 रैयती मामलों का निष्पादन दोनों पक्षों की सहमति,कागजात के अवलोकन के बाद दोनों पक्षों को संतुष्ट करते हुए किया गया. गत सप्ताह पारिवारिक भूमि रास्ता बंटवारा एवं भू सीमांकन से उत्पन्न विवाद के एक आवेदन सहित 10 अन्य जमीनी मामले से जुड़े आवेदनों का त्वरित निष्पादन भी किया गया.बताया गया कि अब तक प्राप्त एक आवेदन को छोड़ अन्य सभी जमीनी विवाद के मामलों का निष्पादन कर लिया गया है. इस मौके पर अंचल कर्मी अखिलेश कुमार,के साथ ही कई फरियादी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel