डीआइजी के आदेश पर पूर्णिया एसपी द्वारा की गयी कार्रवाई पूर्णिया. करीब छह माह पूर्व जिले के सरसी थाना अन्तर्गत कचहरी बलुआ में दो शवों के साथ सड़क जाम कर रहे लोगों को हटाने गयी पुलिस पर हुए जानलेवा हमले के मामले में पुलिस ने आधा दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया है. यह कार्रवाई डीआइजी प्रमोद कुमार मंडल के आदेश पर किया गया. जिन छह अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया उनमें छोटू यादव उर्फ महावीर कुमार पे. मुरली यादव सा. रहिका टोला, परमानंद साह पे. शिवनाथ साह उर्फ विश्वनाथ साह सा. कचहरी बलुआ, संतोष कुमार राम पे. जगदीश राम सा. रघुनाथपुर थाना सरसी, मनीष कुमार उर्फ मनीष चौरसिया पे. राजकुमार चौरसिया सा. कचहरी बलुआ थाना सरसी, शंभु मंडल उर्फ कुमार दिलीप मंडल पे. सुरेन्द्र मंडल उर्फ सुरेन मंडल सा. कचहरी बलुआ और राज कुमार चौरसिया पे. स्व. नंददेव चौरसिया सा. कचहरी बलुआ शामिल है. डीआइजी ने बताया कि इस मामले में चार लोगों को पहले की गिरफ्तार किया जा चुका है. उनके आदेश के बाद एसपी पूर्णिया के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, बनमनखी सुबोध कुमार के नेतृत्व में एक टीग गठित की गयी. इस टीम में सरसी थानाध्यक्ष मनीष चंद्रा एवं कांड के अनुसंधानकर्ता पुनि चंद्रकिशोर सिंह भी शामिल थे. पुलिस ने घटना े संबंधित सीसीटीवी एवं अन्य विडियो फुटेज के आधार पर उक्त घटना में शामिल अन्य अभियुक्तों की पहचान की और इसके बाद तकनीकी साक्ष्य के आधार पर कुल छः अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया. कांड में शेष बचे अन्य अभियुक्तों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. गौरतलब है कि गत साल 20 अक्टूबर 2024 को सरसी थाना क्षेत्र के कचहरी बलुआ में निवासी लक्ष्मण राम के दो बेटों उपेंद्र राम और राजेंद्र राम की हत्या एक जमीन विवाद में कर दी गयी थी. दोनों मृतकों के शव को लेकर परिजनों नेसड़क पर प्रदर्शन करने बैठ गए थे. इस दौरान बनमनखी, चंपानगर समेत अन्य जगह जाने वाले रास्ते को बंद कर दिया गया था. जब सरसी पुलिस जाम हटवाने के लिए वहां पहुंची तो उग्र भीड़ ने पुलिस व पदाधिकारियों पर हमला बोल दिया.इसके बाद प्रशासन की टीम पास के एक पेट्रोल पंप पहुंची और कमरे में जाकर सभी ने बचने का प्रयास किया. लेकिन उग्र लोग वहां भी पहुंच गए और पेट्रोल पंप पर तोड़-फोड़ शुरू कर दिया. सीसीटीवी कैमरे को भी क्षतिग्रस्त किया. पुलिस व पदाधिकारी को बंधक बनाकर रख लिया. इस मामले में सरसी थाना कांड सं0-197 / 24 दर्ज किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

