12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सुखसेना में मां तारा तंत्रपीठ के 25 वर्ष पूरे होने पर रजत जयंती समारोह

बीकोठी

प्रतिनिधि, बीकोठी. मां तारा तंत्रपीठ सुखसेना में तंत्रपीठ स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपरांत रजत जयंती समारोह का आयोजन धूमधाम से किया गया. इस अवसर पर सर्वप्रथम तंत्रपीठ के पीठाध्यक्ष कृष्ण चंद्र झा उर्फ कुन्नू झा ने आगतों का स्वागत अंगवस्त्र एवं फूल माला पहनाकर किया . इसके बाद समारोह का विधिवत शुभारंभ ललन कुमार चौधरी, सेवानिवृत्त शिक्षक अनिल कुमार झा, शारदानंद मिश्र, सुखसेना पंचायत की मुखिया सरिता देवी, तंत्रपीठ के अध्यक्ष कृष्णचन्द्र झा उर्फ कुन्नू झा, सचिव अनिल झा, कोषाध्यक्ष शिवेंद्र झा, गोवेर्धन एचपी गैस एजेंसी के प्रोपराइटर राहुल रौशन उर्फ नवाब आदि गणमान्यों ने दीप प्रज्ज्वलित कर एवं फीता काटकर किया. इस अवसर पर पीठाध्यक्ष कृष्णचन्द्र झा उर्फ कुन्नू झा ने तंत्रपीठ की स्थापना एवं विकास में सहयोग के लिए सभी दाताओं एवं श्रद्धालुओं के प्रति आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि यह इस गांव का सौभाग्य है कि हमलोगों को मां तारा से तंत्रपीठ स्थापना की प्रेरणा मिली. प्रमुख दाता ललन कुमार चौधरी ने कहा कि हमें अपने गांव एवं यहां के समाजसेवियों, धर्मात्माओं पर गर्व है. समारोह में मुखिया सरिता देवी ने सभी के समर्पण की सराहना की. कहा कि मैं इस स्थान के सौंदर्यीकरण के लिए शुरू से ही प्रयासरत रही हूं. आगे भी इसे धार्मिक पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करने के लिए विकास कार्य जारी रखूंगी. समारोह को अनिल कुमार झा, शारदानंद मिश्र, अनिल झा, राहुल रौशन नवाब आदि ने भी संबोधित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel