पूर्णिया. सशस्त्र सीमा बल द्वारा सोमवार को उपमहानिरीक्षक राजेश टिक्कू के मार्गदर्शन में हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत पैदल रोड मार्च को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. पैदल रोड मार्च में उपमहानिरीक्षक राजेश टिक्कू ने स्वयं भाग लिया. साथ-साथ क्षेत्रक मुख्यालय पूर्णिया के कमान्डेंट जनार्दन मिश्रा, द्वितीय कमान अधिकारी रवि खन्ना, उपकमान्डेंट पवन कुमार शर्मा, उपकमान्डेंट अमित कुमार, उप कमाडेंट संचार गुरुमयुम जदुमानी शर्मा, सहायक कमान्डेंट शंभू नाथ बर्मन, अधीनस्थ अधिकारीगण अन्य बलकर्मी ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया और आम जनता के बीच तिरंगे के सम्मान एवं देश भाव को जागृत किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

