पूर्णिया. पूर्व गणतंत्र दिवस परेड चयन शिविर का आयोजन बीते 15 सितंबर को मगध महिला कॉलेज में हुआ. इसमें अररिया कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. मुकेश कुमार सिन्हा के नेतृत्व में पूर्णिया विश्वविद्यालय के सात स्वयंसेवकों भोला कुमार राठौर, खुशबू कुमारी , ज्योति कुमारी, संध्या रानी अररिया कॉलेज, प्रकाश किरण तथा मुस्कान कुमारी मुंशीलाल आर्य कॉलेज, कसबा, नीता कुमारी पूर्णिया महिला महाविद्यालय ने भाग लिया . इनमें से संध्या रानी का चयन पूर्व गणतंत्र दिवस परेड शिविर 2025 के लिए हुआ. आईटीएम विश्वविद्यालय परिसर , ग्वालियर, मध्य प्रदेश में पांच नवंबर से 14 नवंबर तक हो आयोजित होनेवाले पूर्व गणतंत्र दिवस परेड शिविर -2025 में पूर्णियॉ विश्वविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना का प्रतिनिधित्व करेंगी. कुलपति प्रो विवेकानंद सिंह, कुलसचिव डॉ प्रणय कुमार गुप्ता, राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम समन्वयक डॉ अंकिता विश्वकर्मा तथा अररिया कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रो. डॉ. रामदयाल पासवान ने संध्या रानी को बधाई देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

