37.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

सौहार्दपूर्ण वातावरण में निकाली जायेगी रामनवमी शोभा यात्रा

रामनवमी शोभायात्रा समिति ने दिलाया विश्वास

Audio Book

ऑडियो सुनें

जिला प्रशासन के साथ बैठक में रामनवमी शोभायात्रा समिति ने दिलाया विश्वास पूर्णिया. रामनवमी शोभा यात्रा को लेकर मंगलवार को रामनवमी शोभायात्रा समिति, मधुबनी की जिला प्रशासन के साथ एक बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता समिति के संरक्षक सकलदीप राजपाल ने की. बैठक में सब-डिविजनल मजिस्ट्रेट पार्थ गुप्ता, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (सदर) पंकज कुमार शर्मा, यातायात पुलिस उपाधीक्षक कौशल कुमार कमल, मधुबनी थाना अध्यक्ष सूरज प्रसाद, शोभायात्रा संयोजक प्रवीण चौरसिया, समाजसेवी जितेंद्र यादव, भाजपा जिला अध्यक्ष मनोज सिंह, प्रफुल्ल रंजन वर्मा, अरुण राय पुलक, जनसुराज जिला अध्यक्ष बंटी यादव, सिद्धार्थ प्रताप, राजद के प्रवीण कुंदन सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे. बैठक में आगामी 7 अप्रैल को आयोजित होने वाली रामनवमी शोभायात्रा के रूट चार्ट, बिजली, पानी, सड़क व्यवस्था एवं सुरक्षा उपायों पर विस्तृत चर्चा की गयी. संयोजक प्रवीण चौरसिया ने प्रशासन के सहयोग से शोभायात्रा को शांतिपूर्ण एवं सफलतापूर्वक संपन्न कराने की प्रतिबद्धता व्यक्त की. इस बैठक में विशेष रूप से शोभायात्रा समिति के संरक्षक गुप्तेश कुमार, राजीव राय, मृगेंद्र देव, संजय मोहन, नवनीत आनंद, विश्व हिंदू परिषद के पवन पोद्दार, बजरंग दल के गुड्डु पटेल, राणा गौतम, बालाजी सेवा संघ के नीतीश बर्णवाल, श्री राम सेवा संघ के आतिश सनातनी, विश्व हिंदू युवा वाहिनी के आशीष गोस्वामी, विश्व हिंदू रक्षा संगठन के किशोर कुमार, विवेक लाठ, वार्ड पार्षद बबलू सहाय, आशीष पोद्दार, कुणाल किशोर, अमित सोनी, अंजनी शाह, अजीत सिन्हा, अभिजीत तिवारी, मंजीत सिंह, विवेक सिन्हा, प्रकाश दास, अमन केशरी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे. रामनवमी शोभायात्रा समिति ने सभी श्रद्धालुओं एवं नगरवासियों से अपील की है कि शोभायात्रा में शांति, अनुशासन एवं धार्मिक सौहार्द बनाए रखें तथा प्रशासन द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करें. उक्त जानकारी शोभायात्रा समिति सदस्य अभ्यम लाल ने दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel