धमदाहा. जिला प्रशासन के निर्देश के आलोक में धमदाहा के नेहरू चौक से मतदाता जागरूकता अभियान की शुरुआत की गई. इस अभियान का नेतृत्व बाल विकास परियोजना की महिला पर्यवेक्षिका प्रीति रानी ने किया. प्रीति रानी के नेतृत्व में टीम ने नेहरू चौक से रैली निकालते हुए घर-घर जाकर मतदाताओं को मतदान के महत्व के बारे में जागरूक किया. उन्होंने लोगों को समझाया कि उनके एक-एक वोट की कितनी अहमियत है और यह लोकतंत्र की सबसे बड़ी ताकत है. कार्यक्रम के दौरान लोगों को प्रेरित किया गया कि वे अपने परिवार के वरिष्ठ मतदाताओं को मतदान केंद्र तक अवश्य पहुंचाएं ताकि वे अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें. इस मौके पर आंगनबाड़ी सेविकाएं भी मौजूद रहीं. जागरूकता कार्यक्रम में सभी ने एक स्वर में नारा लगाया लोकतंत्र है तभी महान, सब करें जहां मतदान.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

