वोटर अधिकार यात्रा के तहत राहुल गांधी खखरेली में करेंगे रात्रि विश्राम पूर्णिया. वोटर अधिकार यात्रा के तहत कांग्रेस के बरिष्ठ नेता राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव आगामी 24 अगस्त को पूर्णिया में पैदल यात्रा करेंगे. इसको लेकर महागठबंधन के नेता अभी से तैयारी में जुट गये हैं. इसी कड़ी में कांग्रेस कार्यालय गोकुल कृष्ण आश्रम में महागठबंधन की एक अहम बैठक हुई. कांग्रेस जिला अध्यक्ष बिजेंद्र यादव की अध्यक्षता में हुई बैठक में यात्रा की सफलता को लेकर नेताओं के बीच चर्चा की गयी. बैठक में खासतौर से राजस्थान के पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस के कोऑर्डिनेटर रामलाल जाट तथा हरप्रीत ग्रूम के आलावा महागठबंधन के सभी घटक दलों के नेता और पदाधिकारी शामिल हुए.बैठक में बताया गया कि 17 अगस्त से बिहार के सासाराम से शुरू हुई वोटर अधिकार यात्रा 23 अगस्त को कटिहार होते हुए सीमांचल में प्रवेश करेगी. राहुल गांधी अपने पूर्णिया प्रवास के दौरान 23 अगस्त को वीरपुर खखरैली में रात्रि विश्राम करेंगे. इसके अगले दिन 24 अगस्त (रविवार) सुबह 8 बजे वे बेलौरी चौक से पैदल मार्च की शुरुआत करेंगे.इस पैदल यात्रा में बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी साथ शिरकत करेंगे.यह पैदल मार्च मुख्य मार्ग से होते हुए खुश्कीबाग, कप्तानपुल, लाइनबाजार चौक, रेणु पार्क होते हुए फारबिसगंज मोड़ पंचमुखी मंदिर पहुंचेगी. इसके बाद यह यात्रा रामबाग चौक, पूर्णिया सिटी से होते हुए क़स्बा विधानसभा की ओर रुख करेगी. बैठक में मौजूद नेताओं ने एक स्वर से कहा कि यह वोटर अधिकार यात्रा ‘वोट चोरी’ और एस.आइ.आर के खिलाफ लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से की गयी है. इस बैठक में राजद के जिला अध्यक्ष मिथलेश दास, महासचिव अभय कुमार उर्फ बंटी, वीआइपी के विजय महलदार, माले से विजय कुमार, सी पी आइ से विकास चंद्र मंडल, सरोज कुमार,सीपीआइएम एल से मो. इस्लामुद्दीन, इंदु सिंहा, नीरज कुमार उर्फ छोटू सिंह, जीतेंद्र कुमार, अली खान, मनोज राम, मुन्नी मरांडी, नीरज यादव, अफ़रोज़ खान, दिलखुश खान, करण यादव, एजाज अहमद, दीपक बारा, विभा देवी आदि ने हिस्सा लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

