Bihar News: पूर्णिया में एक शिक्षिका को अगवा कर लिया गया. अमौर थानाक्षेत्र में पढ़ाने के लिए कोचिंग जा रही एक शिक्षिका का अपहरण किए जाने का मामला सामने आया है. शनिवार को अमौर में एसएच-99 बायसी-दिघलबैंक मार्ग पर इस घटना को अंजाम दिया गया.इस मामले में पांच लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
युवती के पिता ने केस दर्ज कराया
इस संबंध में थानाध्यक्ष अवधेश कुमार ने बताया कि अपहृत युवती के पिता के द्वारा दिये गये आवेदन पर अपहरण कांड का मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने अपहृत युवती की बरामदगी, अपहर्ताओं की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी शुरू कर दी है. अपहृत 25 वर्षीय शिक्षिका के पिता ने बताया कि उनकी बेटी का रिश्ता किशनगंज जिले के बहादुरगंज थाना क्षेत्र के लोहागाड़ा निवासी मो. इसलामुद्दीन के बेटे मो कलाम अंसारी के साथ तय हुई थी. लेकिन किसी कारणवश यह रिश्ता टूट गया.
ALSO READ: Video: बिहार के किशनगंज में पुलिस पर हमला, रेड लाइट एरिया में छापेमारी करने गए 4 पुलिसकर्मी जख्मी
रिश्ता टूटने पर दी धमकी, बाद में कर लिया अपहरण
अपहृता के पिता ने कहा कि रिश्ता टूटने पर 2 सितंबर को उसके घर के मोबाइल नंबर पर उक्त कलाम अंसारी के छोटे भाई मो साहील अंसारी का फोन आया था. उसकी बेटी को धमकी दी थी कि तुम्हारी शादी मेरे भाई के साथ ही होगी, नहीं तो तुमको उठा कर ले जायेंगे. छह सितंबर को सुबह में जब उनकी बेटी रोज की तरह अमौर के एक कोचिंग सेंटर में पढ़ाने जा रही थी, तभी रास्ते से उसे अगवा कर लिया गया. घटना को लेकर पीड़ित पक्ष ने अमौर थाना में अपहरण कांड का मामला दर्ज कराया.
इन लोगों को बनाया गया आरोपी
अपहरण के केस में दोनों भाई मो. कलाम अंसारी व मो शाहील अंसारी और अमौर पूर्णिया के निवासी मो वसीम साह, मो वकील साह, चांदनी को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

