10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नमस्ते पूर्णिया से इस एयरलाइंस ने बिहार में ली एंट्री, जानिए फ्लाइट का रूट-किराया समेत सबकुछ

Purnia Airport: पूर्णिया एयरपोर्ट से अब सीधी उड़ान अहमदाबाद के लिए उपलब्ध होगी. स्टार एयर 15 सितंबर से यह सेवा शुरू कर रही है, जिस दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे. शुरुआती चरण में सप्ताह में तीन दिन उड़ानें मिलेंगी, जिससे सीमांचल के यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी.

Purnia Airport: पूर्णिया एयरपोर्ट से अब सीधे अहमदाबाद की फ्लाइट उड़ान भरेगी. विमान कंपनी स्टार एयर ने इसकी आधिकारिक घोषणा कर दी है. यह सेवा 15 सितंबर से शुरू होगी, जिस दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूर्णिया एयरपोर्ट का उद्घाटन करने आ रहे हैं.

उद्घाटन के दिन पहली उड़ान

15 सितंबर को स्टार एयर का विमान अहमदाबाद से दोपहर 12:15 बजे उड़ान भरेगा और 2:45 बजे पूर्णिया पहुंचेगा. इसके बाद उसी दिन दोपहर 3:15 बजे यह फ्लाइट पूर्णिया से अहमदाबाद के लिए रवाना होगी. उद्घाटन के दिन यह विशेष उड़ान होगी.

किराया और शेड्यूल

पूर्णिया से अहमदाबाद फ्लाइट का किराया 5800 रुपए से शुरू होगा. शुरुआती चरण में यह सेवा सप्ताह में तीन दिन सोमवार, मंगलवार और गुरुवार को उपलब्ध रहेगी. 15 सितंबर को लॉन्चिंग फ्लाइट के बाद 29 सितंबर से इसका नियमित संचालन शुरू होगा.

एयरपोर्ट निर्माण और तैयारियां

पूर्णिया एयरपोर्ट का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है. नवनिर्मित टर्मिनल को अंतिम टच दिया जा रहा है और संपर्क सड़क समेत अन्य काम 10 सितंबर तक पूरे कर लिए जाएंगे. सभी कार्य पूर्ण होने के बाद DGCA से विमानों के संचालन की मंजूरी ली जाएगी.

सीमांचल और पड़ोसी इलाकों को राहत

एयरपोर्ट के शुरू होने से सीमांचल क्षेत्र के साथ-साथ नेपाल और पश्चिम बंगाल तक के लोगों को सुविधा मिलेगी. अब कटिहार, किशनगंज, अररिया और आसपास के जिलों के यात्रियों को लंबी दूरी तय कर बागडोगरा एयरपोर्ट जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

Also Read: पटना के फतुहा में थर्माकोल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, बाल-बाल बचे 70 मजदूर

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले दो वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के मुद्दों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल टीम से जुड़ा हूं. बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में ग्राउंड रिपोर्टिंग और विस्तृत राजनीतिक कवरेज किया है. अब बिजनेस बीट पर काम करते हुए निवेश, सरकारी योजनाओं और आर्थिक मामलों से जुड़ी खबरों को सरल और स्पष्ट रूप में पाठकों तक पहुंचा रहा हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और पारदर्शी प्रस्तुति को हमेशा प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel