Purnia Airport: पूर्णिया एयरपोर्ट से अब सीधे अहमदाबाद की फ्लाइट उड़ान भरेगी. विमान कंपनी स्टार एयर ने इसकी आधिकारिक घोषणा कर दी है. यह सेवा 15 सितंबर से शुरू होगी, जिस दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूर्णिया एयरपोर्ट का उद्घाटन करने आ रहे हैं.
उद्घाटन के दिन पहली उड़ान
15 सितंबर को स्टार एयर का विमान अहमदाबाद से दोपहर 12:15 बजे उड़ान भरेगा और 2:45 बजे पूर्णिया पहुंचेगा. इसके बाद उसी दिन दोपहर 3:15 बजे यह फ्लाइट पूर्णिया से अहमदाबाद के लिए रवाना होगी. उद्घाटन के दिन यह विशेष उड़ान होगी.
किराया और शेड्यूल
पूर्णिया से अहमदाबाद फ्लाइट का किराया 5800 रुपए से शुरू होगा. शुरुआती चरण में यह सेवा सप्ताह में तीन दिन सोमवार, मंगलवार और गुरुवार को उपलब्ध रहेगी. 15 सितंबर को लॉन्चिंग फ्लाइट के बाद 29 सितंबर से इसका नियमित संचालन शुरू होगा.
एयरपोर्ट निर्माण और तैयारियां
पूर्णिया एयरपोर्ट का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है. नवनिर्मित टर्मिनल को अंतिम टच दिया जा रहा है और संपर्क सड़क समेत अन्य काम 10 सितंबर तक पूरे कर लिए जाएंगे. सभी कार्य पूर्ण होने के बाद DGCA से विमानों के संचालन की मंजूरी ली जाएगी.
सीमांचल और पड़ोसी इलाकों को राहत
एयरपोर्ट के शुरू होने से सीमांचल क्षेत्र के साथ-साथ नेपाल और पश्चिम बंगाल तक के लोगों को सुविधा मिलेगी. अब कटिहार, किशनगंज, अररिया और आसपास के जिलों के यात्रियों को लंबी दूरी तय कर बागडोगरा एयरपोर्ट जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
Also Read: पटना के फतुहा में थर्माकोल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, बाल-बाल बचे 70 मजदूर

