28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

थैलेसीमिया दिवस पर कृषि महाविद्यालय में कार्यक्रम

रक्तदान के प्रति जागरूकता लाने के लिए छात्रों के बीच चित्रकला प्रतियोगिता

रक्तदान के प्रति जागरूकता लाने के लिए छात्रों के बीच चित्रकला प्रतियोगिता पूर्णिया. विश्व रेडक्रॉस दिवस एवं विश्व थैलेसीमिया दिवस के अवसर पर भोला पासवान शास्त्री कृषि महाविद्यालय में एड्स एवं रक्तदान के प्रति जागरूकता लाने के लिए चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. विश्व रेडक्रॉस दिवस कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. पारस नाथ ने कहा कि पूरे विश्व में जितने भी प्रकार के धर्म हैं सबका उद्धेश्य किसी न किसी रुप में मानवता की सेवा करना है. इसलिए हम कह सकते हैं कि मानव सेवा के माध्यम से स्वयं सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है. आप सभी लोग प्रत्येक वर्ष में एक बार रक्त दान जरूर करें क्योकि रक्त दान महादान है. कृषि महाविद्यालय, पूर्णियाँ के रेड रीवन क्लब के प्रभारी डॉ. पंकज कुमार यादव ने रेड रीवन क्लब की स्थापना, उद्देश्य, लक्ष्य एवं कार्यक्रम के बारे में छात्र-छात्राओं को जानकारी दी. चित्रकला प्रतियागिता में भाग लेने वाले सभी छात्र-छात्राओं के द्वारा एच. आई. वी. एड्स एवं स्वच्वैछिक रक्तदान के प्रति जागरूकता विषय पर बनाये गये पोस्टर का मूल्याकंन प्राचार्य द्वारा गठित निर्णायक समिति के सदस्यों द्वारा किया गया. इस अवसर पर महाविद्यालय अन्य के वैज्ञानिक क्रमश: डॉ. जर्नादन प्रसाद, डा. पंकज कुमार यादव, डॉ. राधेष्याम, डॉ.रूबी साहा, डॉ. एन के शर्मा, डॉ. विकास कुमार, डॉ. पंकज कुमार मंडल एवं आकांक्षा के साथ-साथ अन्य सभी वैज्ञानिक एवं कर्मचारियों की सहभागिता रही. इस अवसर पर महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा इकाई योजना इकाई के स्वंय सेवक छात्रों छात्राओं में प्रमुख रूप से कुणाल कुमार, अभिषेक कुमार, हिमांषु, रौषन, राहुल, आलोक, अंकित राज, सचिन, अभिषेक, नितिन राज, हर्ष, प्रियांसु, सरफराज, बादल, सत्यप्रिया, आनंद, आकाष मिलन कुमार सिंह, हिमांषु, साक्षी, अवंतिका, गुंजा, अनुषा, अपूर्वा, सादिया, मनिषा, नागंथोई, पार्वती, आदि के साथ साथ 2023-24 बैच के सभी छात्र-छात्राओं की सक्रिय सहभागिता रही. कार्यक्रम का संचालन 2023-24 बैच के छात्र मिलन कुमार तथा धन्यवाद ज्ञापन राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कार्यक्रम पदाधिकारी एवं रेड रीवन क्लब के प्रभारी डॉ. पंकज कुमार यादव द्वारा किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें