डीएम-एसपी की संयुक्त बैठक में अधिकारियों को दिये गये जरूरी निर्देश
पूर्णिया. अपराधियों पर नकेल कसने के लिए जिला प्रशासन ने कवायद शुरू कर दी है. इन अपराधियों की न केवल कुंडली खंगाली जायेगी, बल्कि उनके द्वारा अवैध तरीके से अर्जित की गयी चल-अचल संपत्ति भी जब्त की जायेगी. इसके लिए प्रशासनिक पहल शुरू हो गयी है. इसी क्रम में बुधवार को जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार और पुलिस अधीक्षक स्वीटी सहरावत की संयुक्त अध्यक्षता में बीएनएस की धारा-107 के क्रियान्वयन के संबंध में समीक्षा बैठक हुई. इस बैठक में अपराधियों की चल-अचल संपत्ति की पहचान एवं उसका पूर्ण ब्यौरा जुटाने और मूल्यांकन करने का निदेश संबंधित अधिकारियों को दिया गया, ताकि उसके द्वारा अर्जित अवैध संपत्ति को जब्त करने की अग्रेतर कार्रवाई अविलंब शुरू की जा सके. बैठक में उपस्थित सभी संबंधित अधिकारियों को इस संबंध में कई महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिये गये. अपर पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिया गया कि संबंधित अनुसंधान अधिकारियों से उन अपराधियों की एक विस्तृत सूची प्राप्त करें, जिन्होंने अपराध के माध्यम से अवैध संपत्ति बनायी है. इस सूची के आलोक में जिला परिवहन पदाधिकारी और जिला अवर निबंधक पदाधिकारी को आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया. अंचलाधिकारी और थानाध्यक्ष को संयुक्त रूप से यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया कि संबंधित अपराधियों द्वारा अपराध की तारीख के बाद खरीदी गयी अचल संपत्ति (जमीन), पैतृक संपत्ति को छोड़कर पूरा ब्यौरा समर्पित करें.वाहन व जमीन की भी ली जायेगी सूची
जिला परिवहन पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि प्राप्त सूची के आधार पर उन वाहनों का विवरण तैयार कर समर्पित करें जो अपराध की तारीख के बाद अपराधियों के नाम पर वाहन पंजीकृत किया गया है. इसी प्रकार जिला अवर निबंधक पूर्णिया को भी अपराधियों के नाम पर अपराध की तारीख के बाद पंजीकृत जमीन का पूर्ण ब्यौरा ससमय उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है.
अगली बैठक में रिपोर्ट सौंपने का निर्देश
सभी अधिकारियों को यह सख्त निर्देश दिया गया है कि वे अपनी रिपोर्ट आगामी बैठक से पहले जिला विधि शाखा पूर्णिया में जमा करेंगे. अगली बैठक में इन सभी रिपोर्टों की गहन समीक्षा की जाएगी और संबंधित अपराधियों के विरुद्ध न्यायोचित अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी. जिला पदाधिकारी ने सभी संबंधित पदाधिकारियों को उक्त कार्यों को तत्परता एवं पूरी पारदर्शी तरीके से करने का निदेश दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

