पूर्णिया. बदसलूकी का आरोप लगा 20 मई को कपड़े उतार वीसी चैंबर पर धरना पर उतारू पैट अभ्यर्थी अब छात्र संगठनों को गोलबंद करने में जुट गये हैं. 22 मई को पूर्णिया कॉलेज के गांधी स्मारक से विरोध मार्च निकालेंगे और पूर्णिया विवि होते हुए कलेक्ट्रेट व कमिश्नरी तक आएंगे. इसे लेकर बुधवार को दिनभर पैट अभ्यर्थी व छात्र नेता आपस में ऑनलाइन-ऑफलाइन बैठक करते रहे. इसे लेकर पैट अभ्यर्थी व छात्र नेता राजा कुमार ने बताया कि पैट के मसले पर सभी छात्र संगठनों से बात की जा रही है. 22 मई को विरोध मार्च निकाला जायेगा. उन्होंने बताया कि विरोध मार्च में शामिल होने के लिए सभी जनप्रतिनिधि व प्रबुद्धजनों से भी अपील की जायेगी. सभी को यह पता चलना चाहिए कि छात्रहित के संदर्भ में पूर्णिया विवि में किस प्रकार की स्थिति बन गयी है. चार घंटे तक बंधक रहे कुलपति व अन्य पदाधिकारी विवि मीडिया पदाधिकारी प्रो. संतोष कुमार सिंह की ओर से बुधवार को जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार बीते 20 मई को शाम के समय राजा और उसके सहयोगी विवि परिसर में प्रवेश कर संबंधित शिक्षक को खोजने लगे. उसके बाद कुलपति के चैंबर के बाहर जोर-जोर से नारा लगाने लगे और शिक्षक को विभिन्न प्रकार की धमकियां देने लगे. कुलपति और वरीय पदाधिकारी को उनलोगों ने चार घंटे तक बंधक बनाकर रखा. पुलिस प्रशासन के आने के बाद उन सभी को उनलोगों से मुक्त कराया गया. जोर- जोर से बोलने पर शिक्षक ने टोका तो की अभद्रता विवि मीडिया पदाधिकारी प्रो. संतोष कुमार सिंह की ओर से बुधवार को जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार बीते 20 मई को दिन में राजा कुमार ने कुलपति के कक्ष में उस वक्त अनाधिकार प्रवेश किया जब प्रवेश से संबंधित आवश्यक बैठक चल रही थी. गार्ड को धक्का देते हुए आरोपित ने कक्ष में प्रवेश किया. जब उससे मोबाइल बाहर रखकर आने को कहा गया तो वह अभद्रता से पेश आया और जोर-जोर से बोलने लगा. वहां उपस्थित एक शिक्षक के द्वारा उसे धीमी आवाज में बात करने कहा गया तो इसपर वह उत्तेजित हो गया और शिक्षक के साथ बदतमीजी से पेश आया. इसपर कुलपति के द्वारा उससे कहा गया कि वह चैंबर से बाहर जाये. निर्धारित व्यवस्था में मुलाकात को विवि ने साफ नकारा घटना पर विवि मीडिया पदाधिकारी प्रो. संतोष कुमार सिंह की ओर से बुधवार को जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से विवि ने इस बात से साफ इनकार कर दिया है कि निर्धारित व्यवस्था का पालन करते हुए राजा विवि प्रशासन के समक्ष उपस्थित हुआ था. इससे पूर्व राजा का दावा था कि छात्रों से मुलाकात की निर्धारित अवधि के दौरान ही वह विवि प्रशासन के समक्ष उपस्थित हुआ था. इससे पूर्व उसने उस व्यवस्था का समुचित पालन किया जिसके तहत किसी छात्र को विवि प्रशासन को मिलने दिया जाता है. यह है पैट 2023 का मामला पैट 2023 के लिए 19 विषयों में 790 अभ्यर्थियों ने अप्लाइ किया था. पैट 2023 की लिखित परीक्षा 27 अक्टूबर 2024 को हुई थी. लिखित परीक्षा में 545 अभ्यर्थी शामिल हुए थे. लिखित परीक्षा में 268 अभ्यर्थी पास हुए थे. फरवरी में पूर्णिया विवि ने इंटरव्यू आयोजित कराया था. बीते 11 मार्च को पूर्णिया विवि ने पैट 2023 का परीक्षाफल जारी किया था. हालांकि पुन: मूल्यांकन कर 11 मार्च के परीक्षाफल को दो महीने बाद संशोधित किया गया. इससे पूर्व की स्थिति में बदलाव आ गया है जिससे मसला सुलझने की बजाय उलझ गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है