14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पंकज कुमार ने संभाला लायंस क्लब ऑफ पूर्णिया ग्रेटर की कमान

लायंस क्लब ऑफ पूर्णिया ग्रेटर

पूर्णिया. लायंस क्लब ऑफ पूर्णिया ग्रेटर का वर्ष 25/26 का इंस्टॉलेशन हुआ. इस समारोह में पटना से आये अतिथियों में डिस्ट्रिक्ट गवर्नर प्रदीप खेतान, वाइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर वन संगीता नंदा, वाइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर टू अविनाश साह सहित अनेक पदाधिकारी शामिल हुए. क्लब की इस नयी टीम का प्रेसिडेंट पंकज कुमार को बनाया गया.वहीं सचिव का दायित्व मनोरंजन कुमार को और कोषाध्यक्ष पद पर सीमा सिंह को शपथ दिलायी गयी.क्लब की नयी टीम में और पदाधिकारी व सदस्य शामिल हुए और सभी सेवा कार्यों में हाथ बंटाने का वादा किया. नव मनोनीत क्लब प्रेसिडेंट पंकज कुमार ने कहा कि यह क्लब और क्लब के सभी सम्मानित सदस्य सेवा कार्य के प्रति समर्पित हैं.क्लब प्रेसिडेंट पंकज कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि पटना से आये पदाधिकारियों का मार्गदर्शन और क्लब के सभी सम्मानित सदस्यों का सहयोग,समर्थन व सुनहरे सुझाव मिलते रहें तो हमारा क्लब पूर्णिया ग्रेटर सेवा के क्षेत्र में एक नयी ऊंचाईयों को छूएगा. सचिव मनोरंजन कुमार ने आपसी सामंजस्य से क्लब को आगे बढ़ाने की बात कहीं. इस अवसर पूर्णिया के प्रतिष्ठित फिजिशियन डॉ निशिकांत, डॉ ज्योति झा,डॉ दिवाकर कुमार,अनिशा राज और ट्रांसपोर्टर कुमार जय ने क्लब की सदस्यता ग्रहण की. कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से रीजन चेयर पर्सन किरण प्रभा राय,नंदकिशोर जायसवाल,संजय कुमार सिंह ,सागर दास,डॉ अनिमेष कुमार,अखिलेश कुमार सिंह,अशोक सिंह,राजेश कुमार सिंह ,किशन कुमार सहित अनेक सक्रिय सदस्यों की सराहनीय भूमिका रही.धन्यवाद ज्ञापन संजय कुमार सिंह ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel