पूर्णिया. भाजपा के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष मनोज सिंह ने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप कुमार जायसवाल एवं संगठन महामंत्री भिखूभाई दलसानिया के निर्देश पर अपनी नयी टीम का विस्तार कर दिया है. नवगठित कमेटी में जहां कुछ पुराने चेहरों पर पुनः भरोसा जताया गया है वहीं कुछ नये लोगों को नयी जवाबदेही सौंपी गयी है. राम नारायण मेहता, ज्ञानेंदु शेखर, अर्चना साह, क्रांति देवी, रेणु झा, राजेश मेहता, आंगद मंडल एवं राजेश रंजन को उपाध्यक्ष का दायित्व सौंपा गया है. वहीं अरुण राय पुलक, संजय पोद्दार एवं संजीव सिंह को महामंत्री का दायित्व दिया गया है. साथ ही झंटू उराव, राजीव कुमार पांडेय,चंद्रकला देवी, सचिन राय, मीनाक्षी सिन्हा, नूतन गुप्ता, प्रीति झा को मंत्री के रूप में मनोनीत किया गया है. श्री हरे कृष्ण यादव को कोषाध्यक्ष एवं अमन अग्रवाल को सहकोषाध्यक्ष बनाया गया है. अजित भगत को मुख्य प्रवक्ता तथा अमृत चौरसिया को आइटी सेल का संयोजक के रूप में दायित्व दिया गया है. मनोज सिंह ने नये पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी है तथा यह विश्वास जताया है कि सभी के सहयोग से भाजपा अधिक सुदृढ़ होगा एवं आगामी चुनावों में भाजपा तथा एनडीए के प्रदर्शन और भी अच्छा होगा. उन्होंने यह विश्वास जताया कि सभी के सहयोग से जिला के सभी विधानसभा सीटों पर जीत सुनिश्चित करेंगें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

